एक ही दिन में तीन घटनाओं से दहल उठा बलौदा बाजार-भाटापारा जिला

बलौदा बाजार। हादसे, दुर्घटना दिनचर्या का एक हिस्सा हैं. लेकिन एक ही दिन में तीन अलग-अलग घटनाओं ने बलौदा बाजार – भाटापारा जिले के लोगों में सिहरन पैदा कर दी है. इन घटनाओं की जांच पुलिस कर रही है. अब देखना होगा कि कब तक इन मामलों में दोषी पकड़े जाते हैं.



मिली युवती की अर्द्धनग्न जली हुई लाश

बलौदा बाजार कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम चरौटी में युवती की अर्धनग्न अवस्था में जली हुई लाश मिली है, जिसमें उसके चेहरे-गर्दन पर चोट के निशान हैं. वहीं उसके हाथ बंधे हुए थे, जो कहीं न कहीं युवती के साथ दुष्कर्म फिर हत्या और साक्ष्य छुपाने जलाये जाने की घटना है.


बताया जा रहा है कि मृतिका 26 वर्षीय तेजस्विनी पटेल अपने पिता के साथ रहती थी मजदूरी कर जीवन यापन करती है. रात्रि में पिता-पुत्री खाना खाकर सो गए पर आज सुबह घर से काफी दूर उसकी जली हुई लाश देखकर सभी अवाक रह गये है. बताया जा रहा है कि पुलिस के हाथ कुछ अहम सूत्र लगे हैं, जिससे घटना का जल्द खुलासा होने की उम्मीद है.


युवक की मिली रक्तरंजित लाश

दूसरी घटना पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम वटगन की है, जहां एक फल व्यापार कर अपने परिवार का भरण-पोषण करने युवक की उसके ही घर पर रक्तरंजित लाश मिली है. युवक के सिर पर गहरे चोट के निशान हैं. बताया जा रहा है कि मृतक घर पर अकेला था, तथा उसके परिवार के लोग पास के ही गांव लटेरा में नाच-गाना देखने गये थे. आज सुबह उन्हें घटना की जानकारी हुई और ग्रामीणों की सूचना पर पलारी पुलिस सहित आला अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और जांच में जुट गए हैं.


रोड एक्सीडेंट में एक युवक की मौत

कोतवाली थाना क्षेत्र में तीसरी घटना रोड एक्सीडेंट की हुई जहां बलौदा बाजार से बिलासपुर मार्ग में ढाबाडीह गांव के पास मोटरसाइकिल से युवक दुर्घटनाग्रस्त हो गये जिसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं दुसरा गंभीर रूप से घायल हैं जिसका इलाज चल रहा है.


पिटाई से हुई शख्स की मौत

चौथी घटना तीन दिन पूर्व की है, जहां पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम जर्वे में एक व्यक्ति के साथ जमकर मारपीट की गई, जिससे उसकी मौत हो गई है. इसके पूर्व बलौदा बाजार के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम खटियापाटी गांव में ही दो गुटों में खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें एक युवक की मौत हो गई है, वहीं दो गंभीर रूप से घायल हैं.





You May Also Like

error: Content is protected !!