वंदना मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में विश्व मधुमेह दिवस पर फ्री हेल्थ चेकअप कैंप.

बिलासपुर. विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में वंदना मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल (सी.एल.सी. प्लाज़ा के पीछे, महावीर पैलेस, मंगला चौक) में शुक्रवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में शहर एवं आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया।


शिविर में वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. चंद्रशेखर उइके ने परामर्श दिया तथा मरीजों की कई महत्वपूर्ण जांच निःशुल्क की गईं। इस जांच में खाली पेट शुगर, भोजन के बाद शुगर, HbA1c, थाइरॉयड, लिवर फंक्शन, PFT टेस्ट, कैल्शियम, यूरिक एसिड, लिपिड प्रोफाइल, Vit-D3 तथा GERD जाँच शामिल थीं।


अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, जनता में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और नियमित जाँच की महत्ता समझाने के उद्देश्य से यह शिविर आयोजित किया गया। जाँच उपरांत मरीजों को आवश्यक चिकित्सकीय सलाह भी प्रदान की गई।

अस्पताल ने शिविर को सफल बनाने हेतु आए सभी नागरिकों का आभार व्यक्त किया।





You May Also Like

error: Content is protected !!