तमनार में कोयला खदान के विरोध के दौरान बवाल, ग्रामीणों का पुलिस पर पथराव, बसों में आगजनी; टीआई समेत कई पुलिसकर्मी घायल

रायगढ़।तमनार ब्लॉक के धौराभाठा में जिंदल उद्योग को आवंटित गारे-पेलमा सेक्टर-1 कोल ब्लॉक में भू-अधिग्रहण और प्रस्तावित उत्खनन परियोजना का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। सीएचपी चौक पर धरने पर बैठे ग्रामीणों को हटाने गए पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच झूमाझटकी हुई। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव भी किया। वहीं बस में तोड़फोड़ भी की गई है। इस घटना में महिला टीआई कमला पुसाम बुरी तरह घायल हुए हैं। गांव में भारी तनाव का माहौल है।











You May Also Like

error: Content is protected !!