तेलीपारा मेन रोड पर लावारिस हालत में कार खड़ा कर मालिक गायब, कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची.

बिलासपुर. तेलीपारा मेन रोड पर पिछले तीन दिनों से लावारिस हालत में खड़ी एक कार को मोहल्ले वालो की शिकायत मिलने के चंद मिनट के बाद कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच आसपास के लोगों से पूछताछ की और कार के मालिक तक पहुंच गाड़ी को थाने ले गई है।


मिली जानकारी के अनुसार तेलीपारा मेन रोड पर स्थित जायसवाल कार्ड के ठीक सामने पिछले तीन दिनों से संदिग्ध अवस्था मे लावारिस एक रंगबिरंगी मारुति 800 कार को किसी अज्ञात व्यक्ति ने खड़ा कर दिया था। गाड़ी की हालात देख तेलीपारा के व्यापारियों ने गाड़ी के मालिक का पता लगाने का असफल प्रयास किया। मंगलवार की शाम लावारिस कार की सूचना एसएसपी रजनेश सिंह को दी गई । जिसके तत्काल बाद कोतवाली टीआई विवेक पाण्डेय ने थाने की पेट्रोलिंग टीम को मौके पर तस्दीक करने रवाना किया इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के कन्डेक्टर साइड का दरवाजा खोला और गाड़ी की चेकिंग की, जिसमें कुछ जमीन के दस्तावेज मिले जो कुदूदंड निवासी किसी कश्यप का था। पुलिस को देखकर मोहल्ले के युवा भी मौके पर आ गए और पातासाजी में जुट गए।


जमीन के दस्तावेज से मिले फोन नंबर में संपर्क करने पर पता चला कि गाड़ी किसी महेंद्र साहू के नाम से रजिस्टर्ड है। इधर उधर फोन करने पर आगे की जानकारी मिली कि कार तीन दिन पहले तेलीपारा के एक बेल्ट दुकान के सामने खड़ी थी। जिसे किसी ने आगे बढ़ा दिया, कोतवाली पुलिस कार को थाने लेकर रवाना हो रही थी कि एक युवक मौके पर पहुंच गया और कार अपने दोस्त की बताने लगा। कोतवाली पुलिस ने उक्त युवक के पास मिली कार की चाभी से गाड़ी को स्टार्ट करवाया और पूछताछ के लिए थाने ले गई।





You May Also Like

error: Content is protected !!