• सीएम साय ने स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने दिया जोर.
बिलासपुर. साइंस कॉलेज ग्राउन्ड मे आयोजित 7 दिवसीय स्वदेशी मेले के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शिरकत की, उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि आजादी कि लड़ाई में स्वदेशी उत्पादों को अंग्रेजों के विरुद्ध एक ढाल के रूप मे इस्तेमाल किया गया था। जिसका व्यापक असर आजादी के आंदोलन में देखने को मिला 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी के भाव को फिर से स्थापित करने का काम किया हैं उन्होंने वोकल फॉर लोकल का नारा देकर देश में एक बार फिर से स्वदेशी आंदोलन को नई दिशा दी है विगत ग्यारह वर्षो में भारत कि निर्यात क्षमता में तेजी से वृद्धि हूई है डिफेन्स में आज हमारी निर्यात एक हज़ार करोड़ से बढ़कर तेइस हजार करोड़ पहुंच गई है भारत विश्व का दूसरा मोबाईल फोन निर्माता बन गया है मेट्रो रेल निर्माण में हमारी प्रगति दुनिया मे तीसरे नम्बर पर है।
https://youtu.be/mLJQ5_QmbEI?si=geOOAF1-WMuzKhBK
इसी तरह विभिन्न क्षेत्रों में भारत कि आत्मनिर्भरता तेज गति से बढ़ रही है प्रधानमंत्री के आव्हान पर देश के युवा अब रोजगार सृजन करने वाले बन रहे है स्टार्ट अप कि संख्या देश भर में लगभग डेढ़ लाख से अधिक पहुंच गई है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि आत्मनिर्भरता के मार्ग पर चल कर ही भारत अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगा हम विश्व कि बड़ी अर्थव्यवस्था बनेंगे ओर देश कि गिनती विकसित राष्ट्र कि श्रेणी किया जायेगा उस उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि किस तरह से छत्तीसगढ़ के उत्पादों को बढ़ावा देने जापान सहित भारत के विभिन्न राज्यों में छत्तीसगढ़ कि वस्तुओं का प्रमोशन करने का काम राज्य सरकार कर रही है उन्होंने मेला समिति के कार्य कि प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी|
https://youtu.be/O1QsRfkJQqM?si=S0UGqRVuiZwpHTIV
स्वदेशी मेले के संयोजक गुलशन ऋषि ने आगन्तुक अतिथियों जिसमें तोखन साहू, अरुण साव, अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, सुशांत शुक्ला, धर्म जीत सिंह, भूपेंद्र सावनी, राजा पांडे का पुष्पगुच्छ व शाल से स्वागत किया वही स्वागत समिति के अध्यक्ष प्रवीण झा ने अतिथियों का स्वागत एवम डॉ सुशील श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर सह संयोजक
डॉ देवेन्द्र कौशिक, दीप्ति बाजपेई, ज्योतिद्र उपाध्याय
CBMD प्रबंधक सुब्रत चाकी,कमल सोनी, गोपाल शर्मा,
डॉ नीता श्रीवास्तव, अरुणा दीक्षित, किरन मेहता, रिंकू मित्रा,लता गुप्ता, प्रतिभा शर्मा, जी आर जगत, तुषार पांसे, भृगु अवस्थि, सुनीता मानिकपुरी, सुमन द्विवेदी, चानी ऐरी, जुही वर्मा, लकी बंजारे व अन्य उपस्थित थे।



