सतनामी समाज ने किया चक्काजाम, मृतक के परिजन को मुआवजा, नौकरी और आरोपी को फांसी देने की कर रहे मांग

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में सतनामी समाज के युवक की हत्या के बाद समाज के लोगों में आक्रोश है. सतनामी समाज ने आज नवागढ़ चौक पर युवक के शव को लेकर चक्काजाम कर दिया है. मृतक के परिजन को मुआवजा, एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने और आरोपी को फांसी देने की मांग कर रहे. पूरा मामला हरदी गांव का है.



मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान टार्जन गायकवाड़ (23 वर्ष) के रूप में हुई है, जो ग्राम लालपुर का निवासी था। हत्या की वजह सोशल मीडिया विवाद बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इंस्टाग्राम पर समाज को गाली देने से संबंधित किसी पोस्ट के कारण आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया है.



देर रात समाज के लोगों ने थाने में किया था हंगामा


हत्या करने वाला आरोपी नाबालिग है और वह पास के गांव हरदी का रहने वाला है. इस हत्या से आक्रोशित मृतक के परिजनों और समाज के लोगों ने रात में नवागढ़ थाना में जमकर हंगामा किया था और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. आज फिर समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.







You May Also Like

error: Content is protected !!