स्क्रैप कारोबारी अशरफ मेमन सहित तीन लोगों की लाश फार्महाउस में मिली; पुलिस हत्या के मामले की जांच कर रही है

कोरबा। शहर में बुधवार देर रात हुए दिल दहला देने वाले तिहरे हत्याकांड ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है. स्क्रैप व्यवसाय से जुड़े अशरफ मेमन सहित तीन लोगों के शव उनके फार्महाउस में मिले. सभी की गला घोंटकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है.



जानकारी के मुताबिक मृतकों में अशरफ मेमन, कोरबा का एक स्थानीय युवक और बिलासपुर निवासी एक युवक शामिल है. प्रारंभिक जांच में हत्या को बेहद क्रूर तरीके से अंजाम दिया जाना सामने आया है.सूत्रों के अनुसार पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. घटना स्थल मेमन का फार्महाउस बताया जा रहा है, जहां से पुलिस ने कई महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए हैं.



फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच तेज कर दी है. इस तिहरे हत्याकांड के बाद पूरे शहर में भय और सनसनी का माहौल है.





You May Also Like

error: Content is protected !!