शिक्षक-शिक्षिकाएं सड़क मरम्मत में जुटे, स्कूल स्टाफ का वीडियो हुआ वायरल

बलरामपुर। जिले के राजपुर जनपद क्षेत्र के खोखनिया ग्राम पंचायत का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गांव के स्कूल के शिक्षक और शिक्षिका खुद सड़क की मरम्मत करते नजर आ रहे हैं।



दरअसल, यह सड़क खोखनिया ग्राम पंचायत को सूरजपुर जिले से जोड़ती है, लेकिन बरसात के दिनों में यहां हालात और बिगड़ जाते हैं। कीचड़ और गड्ढों से भरी इस कच्ची सड़क पर लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।



इसी समस्या को देखते हुए शिक्षकों ने खुद आगे बढ़कर सड़क की मरम्मत करने का बीड़ा उठा लिया है। खास बात यह है कि सड़क मरम्मत का यह वीडियो भी उन्होंने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब खूब वायरल हो रहा है।

इस पूरे मामले पर अब राजनीति भी गरमा गई है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस लगातार सरकार पर सवाल उठा रही है।





You May Also Like

error: Content is protected !!