सड़क किनारे राजमिस्त्री का शव मिलने से इलाके में मची सनसनी

अंबिकापुर. मैनपाट थाना क्षेत्र में एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है. घटना से से सनसनी फैल गई. मृतक पश्चिम बंगाल निवासी राजू कुमार का बताया जा रहा है. वह पिछले कुछ महीनों से मैनपाट में रहकर राजमिस्त्री का काम कर रहा था.


जानकारी के मुताबिक, ग्राम कुदारीडीह में बन रहे एक कालोनी में पश्चिम बंगाल के दो युवक मिस्त्री का काम में लगे थे. ग्रामीणों का कहना है कि सोमवार रात शराब के नशे में उन दोनों के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद एक की हत्या कर दी गई. सूचना के बाद कमलेश्वरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. मैनपाट कमलेश्वरपुर थाना प्रभारी मनोज प्रजापति ने की घटना की पुष्टि की है.



सुबह एक युवक का शव मिला जबकि दूसरा फरार हो गया है. जबकि मृतक का सिर कुचल कर हत्या की गई है. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवतः हत्यारे के द्वारा पत्थर से सिर कुचल हत्या की गई होगी. मृतक की पहचान राजू के रूप में की गई है. फिलहाल कमलेश्वरपुर मामले की जांच में जुट गई है.






You May Also Like

error: Content is protected !!