बिलासपुर. जिला प्रशासन की पुरानी हो चुकी सफेद रंग की खटारा सूमो को डरा सहमा सड़क पर कौन दौड़ा रहा था। इसका रहस्य दूसरे दिन भी बरकरार रहा। ' OMG NEWS NETWORK' ने गाड़ी किसके नाम पर एलाट हुई इसकी पड़ताल कि फिर भी जिला प्रशासन के रिकॉर्ड की अनदेखी के कारण कुछ भी पता नहीं चल पाया।
आखिर वो कम हाइट कि महिला कौन थी जो बीते सोमवार की शाम नेहरू चौक से रायपुर रोड़ को ओर डरी सहमी शोरगूल मचाती हुई जिला प्रशासन की खटारा सूमो नंबर सीजी 02 - 4007 को ड्राइव कर रही थी। मंगलवार को इस बात को जानने ' OMG NEWS' ने एक बार फिर अपनी पड़ताल कि और तहसील ऑफिस से लेकर कलेक्ट्रेट के स्थापना शाखा अधिकारी तक को फोन घुमाया लेकिन महिला चालक और गाड़ी के बारे में कोई नया डिटेल सामने नहीं आया। ' OMG NEWS' ने यह भी जानने की कोशिश कि वह गाड़ी किस तरह के अफसर को दी गई है। क्या वो ग्राउंड लेवल का अफसर है या उससे भी ऊपर.
https://youtube.com/shorts/8MnqB92Nc30?si=Wm-fFIPMk8lTrChk
स्थापना शाखा अधिकारी ने फोन रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा.
जिला प्रशासन की सीजी 02 - 4007 नंबर की गाड़ी का डिटेल लेने 'OMG NEWS' ने स्थापना शाखा के ज्वाइंट कलेक्टर श्री दुबे को फोन किया जब उन्होंने अपना मोबाइल रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा तो उन्हें वॉट्सएप भी किया गया लेकिन श्री दुबे का कोई रिप्लाई नहीं आया।
एक नजर घटनाक्रम पर.
सोमवार की शाम नेहरू चौक से रायपुर रोड़ की ओर जा रही एक सफेद रंग की सरकारी गाड़ी कौतूहल का विषय बनी रही। तेज आवाज और एक ही लेन पर डगडगाती गाड़ी की स्पीड को देख कर कोई ये तय नही कर पा रहा था कि आखिर गाड़ी की दशा और दिशा क्या है। जिसके बाद किसी ने गाड़ी का विडियो बना लिया जो कि एक महिला ड्राइव कर रही थी।



