रुझानों में एनडीए को बड़ी बढ़त मिली है। वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने कहा— यह केवल बढ़त नहीं, बल्कि आंधी और सुनामी जैसी स्थिति है

रायपुर. बिहार चुनाव 2025 (Bihar Election Result Day) के शुरुआती रुझानों में एनडीए गठबंधन की बढ़त पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होने कहा कि यह सिर्फ एनडीए की बढ़त ही नहीं आंधी और सुनामी भी है. बिहार की जनता ने एनडीए को आशीर्वाद दिया. एनडीए विकसित भारत की नींव डाल रहा है. (मंत्री ओपी बोले- NDA की बढ़त ही नहीं, आंधी और सुनामी भी)


उन्होंने कहा कि बिहार की जनता भी समझ रही हैं कि भाजपा और उनके सहयोगियों की सरकार बेहतर हैं. भाजपा और एनडीए को आशीर्वाद मिल रहा है. वहां सुशासन स्थापित किया जा रहा है.


कांग्रेस पर वित्तमंत्री चौधरी ने साधा निशाना

कांग्रेस के वोट चोरी वाले अभियान को लेकर मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कांग्रेस डूबती नांव हैं. महागठबंधन को जनता ने महठगबंधन करार दिया है. उनकी पार्टी के लोग अपनी जान बचाने इधर उधर भाग रहे हैं. इन्हें देश की जनता सबक सिखा रही है. जनता के बीच ये लोग नकारात्मक एजेंडा लेकर जाते हैं, अनर्गल आरोप लगाते हैं, जिसका जवाब जनता दे रही हैं.





You May Also Like

error: Content is protected !!