रेलवे ट्रैक पर युवक की लाश मिलने से मचा हड़कंप, इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

जगदलपुर। जगदलपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। परपा थाना क्षेत्र के केशलुर रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार दोपहर एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।


प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई हो सकती है, हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हादसा है या आत्महत्या का मामला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज डिमरापाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। फ़िलहाल आसपास के स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है।






You May Also Like

error: Content is protected !!