रेलवे स्टेशन पर बैटरी से चलने वाली कार का विरोध, कुलियों ने किया जोरदार प्रदर्शन

रायपुर. राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में बैटरी ऑपरेटेड कार (बैटरी चलित वाहन) के विरोध में लाइसेंसी पोर्टर यानी कुलियों ने खोला मोर्चा खोल दिया है. कुलियों ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ स्टेशन में जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. बाद में रायपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी से की मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया और बैटरी ऑपरेटेड कार को बंद करने की मांग की.


कुलियों का कहना है कि बैटरी ऑपरेटेडकार सुविधा से उनके रोजगार पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. इसे देखते हुए बैटरी ऑपरेटेड कार को बंद किया जाए. वहीं, रेलवे के अधिकारियों का कहना कि बैटरी ऑपरेटर कार आम यात्रियों की सुविधा के लिए है. ऐसे में इस सुविधा को बंद नहीं किया जा सकता है. रेलवे द्वारा रेल यात्रियों की सुविधाएं लगातार बढ़ाई जा रही है, ताकि यात्रा के दौरान उन्हें किसी प्रकार कोई परेशानी न हो.






You May Also Like

error: Content is protected !!