प्रदेश में चाकूबाजी की चार वारदातें, एक की जान गई, तीन युवक घायल

छत्तीसगढ़ में बदमाशों के हौसलें बुलंद है. तीन अलग-अलग जिलों से चाकूबाजी की 4 वारदातें सामने आई हैं. मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में चाकूबाजी की वारदात में युवक की मौत हो गई है. दुर्ग जिले में एक मामले में आरोपियों ने घर में घुसकर पिता-पुत्र पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया, जबकि दूसरे मामले में गणेश पंडाल के पास चाकूबाजी की घटना हुई. वहीं बिलासपुर जिले में नशे के लिए पैसा मांगने पर इनकार करने से नाराज आरोपी ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया.



स्टेशन रोड पर चाकूबाजी, इलाज के दौरान युवक की मौत

मनेन्द्रगढ़ सिटी क्षेत्र के स्टेशन रोड पर आरोपियों ने युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गई है. वहीं वारदात के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए हैं. वहीं शिकायत के बाद पुलिस ने मामला कर लिया है. आरोपियों की तलाश जारी है



दुर्ग में दो चाकूबाजी की वारदातें 

दुर्ग जिले में पहली घटना भिलाई के सेक्टर 2 की है, जहां आरोपियों ने गणेश पंडाल के पास 10 से 12 बदमाशों ने युवक पर मारपीट के बाद चाकू से हमला कर दिया. घायल युवक गुड्डू सिंह रायपुर का निवासी है. घमले के बाद सभी आरोपी फरार मौके से फरार हो गए. पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज कराया है. 


नशे में मिला ड्रेसर, घायल को ही दी धमकी 

जानकारी के अनुसार, घायल गुड्डू को इलाज के लिए पंडित लाल बहादुर अस्पताल लाया गया. जहां ड्यूटी के दौरान ड्रेसर नशे में धुत होकर सोते हुए नजर आया. जब उसे उठाने की कोशिश की गई तो वह घायल को ही धमकी देने लगा. इसके बाद पर्ची काटने वाले ने पीड़ित का ड्रेसिंग किया. इसकी शिकायत अस्पताल के प्रभारी पियाम सिंह से की गई लेकिन अबतक कोई एक्शन नहीं लिया गया है. 


जिले की दूसरी घटना शिवपुरी जामुल की है. आरोपियों ने घर घुसकर पिता और बेटे पर चाकू से हमला कर दिया. पहले बेटे पर हमला की कोशिश की गई. जिसके बाद आरोपियों ने बचाव में आए पिता ईश्वर दत्त मिश्रा के सिने पर चाकू से हमला कर दिया. घायल ईश्वर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


बिलासपुर में भी चाकूबाजी 

न्यायधानी बिलासपुर से भी चाकूबाजी की घटना सामने आई है. पुलिस ने चाकू से हमला करने वाले आरोपी सागर डहरे उर्फ रेनी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने शराब पिने के लिए पैसे नहीं देने पर वारदात को अंजाम दिया. वहीं घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है.  






You May Also Like

error: Content is protected !!