पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बड़ा आरोप – छत्तीसगढ़ में हुई वोट चोरी, कुरुद विधानसभा को लेकर कही गंभीर बात

रायपुर. वोट चोरी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में भी वोट चोरी हुई है, यह साफ दिख रहा है. शहरी क्षेत्रों में सबसे अधिक वोट चोरी हुई है. भाजपा का यह पुराना खेल है. 5 बिंदुओं में जो बातें राहुल गांधी ने कही वह सही है



भूपेश बघेल ने कहा, कुरुद विधानसभा के करीब 250 मतदाता अभनपुर या रायपुर में रहते हैं. दो-दो जगह वोटर के नाम हैं. मतलब यहां भी वोट की चोरी हुई है. ये साफ दिख रहा है. बिलासपुर में एक ही घर से 150 मतदाता निकले थे. भिलाई के एक क्वाटर में 86 वोटर थे. राहुल गांधी ने सही कहा है. चुनाव में फर्जी मतदान हुआ है. एक मतदाता दो जगह वोट डाले हैं.





You May Also Like

error: Content is protected !!