पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गृहमंत्री पर तीखा हमला करते हुए कहा – "प्रदेश में लगातार हत्याएं और चाकूबाजी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन गृहमंत्री इन हालात पर ध्यान देने की बजाय फिल्में देखने में व्यस्त हैं

रायपुर. राजनांदगांव में हुई तीन हत्याओं को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गृहमंत्री विजय शर्मा पर निशाना साधा है. बघेल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा है कि गृहमंत्री इस्तीफा दें. राजनांदगांव में एक ही दिन में तीन हत्याएं हो गई है. ‘गृहमंत्री’ एक घटिया फिल्म देखने और उसके प्रमोशन में व्यस्त हैं.


भूपेश बघेल ने कहा है कि राजनांदगांव की ‘फाइल्स’ देखने का समय गृहमंत्री के पास नहीं है. प्रदेश में भय का वातावरण बना हुआ है. जगह-जगह हत्याएं, चाकूबाजी हो रही है और गृहमंत्री फिल्म देखने में व्यस्त हैं.







You May Also Like

error: Content is protected !!