पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर के समर्थन में उतरे संघ के पूर्व प्रचारक, कहा - 'क्या कलेक्टर किसी के दामाद हैं?

रायपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के पूर्व प्रांत प्रचारक राजेंद्र जी ने पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर के समर्थन में बड़ा बयान दिया है. तेजी से वायरल हो रहे बयान में उन्होंने कहा कि कलेक्टर किसी का दामाद है, इसलिए उसे हटाया नहीं जा रहा.


राजेंद्र जी का यह बयान कलेक्टर को हटाए जाने के लिए ननकीराम कंवर द्वारा चलाए जा रहे अभियान के संदर्भ में आया है. संघ के पूर्व प्रचारक ने खुलकर कंवर का संथ देते हुए कलेक्टर पर पक्षपात के आरोप लगाया है.



राम मंदिर निर्माण से भी जुड़ा नाम

राजेंद्र जी कभी छत्तीसगढ़ आरएसएस के प्रांत प्रचारक रह चुके हैं. रायपुर के वीआईपी रोड स्थित भव्य राम मंदिर की रूपरेखा उन्होंने ही तैयार की थी. मंदिर का निर्माण भी एक तरह से उनकी देखरेख में पूरा हुआ.


राजनीतिक हलचल तेज

राजेंद्र जी के इस बयान के बाद राजनीतिक माहौल गर्मा गया है. विपक्ष इसे प्रशासनिक निष्पक्षता पर सवाल बता रहा है, जबकि सत्तारूढ़ दल ने इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देने से फिलहाल इनकार किया है.





You May Also Like

error: Content is protected !!