तस्वीरें-जस्टिस कोशी ने सेंट्रल जेल के नए सात वीसी रूम का रिबन काटा और किया निरीक्षण.

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जस्टिस पी सैम कोशी ने सेंट्रल जेल का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने सात नवनिर्मित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम का उद्घाटन किया। जस्टिस ने जेल के इस विजिट में बैरकों के साथ जेल के अंदर चल रहे कामकाज को भी देखा।

जस्टिस कोशी ने सेंट्रल जेल में बने सात वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम रिबन काट उद्घाटन किया, शाम को पहुंचे जस्टिस ने इसके बाद जेल का भी निरीक्षण किया.

बैरकों के साथ कैदियों की स्थिति और जेल में चल रहे कामकाज और हॉस्पिटल के बारे जेल अधीक्षक एस एस तिग्गा से जानकारी ली,जस्टिस कोशी के साथ जिला व पुलिस प्रशासन के अफसर भी साथ थे। मामलू हो कि जेल में पहले से तीन वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम है.

अब सात नए बनने से वीसी रूम की तादाद दस हो गई है। जेल का निरीक्षण कर जस्टिस ने संतुष्टि जताई तो वही और वीसी रूम बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

फिर पहुंचे सिविल कोर्ट.

जस्टिस कोशी जेल के वीसी रूम का उद्घाटन करने के कुछ देर बाद सिविल कोर्ट पहुंचे, श्री कोशी ने कोर्ट का भी निरीक्षण किया और न्यायलीन कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी ली।

You May Also Like