पेट्रोल पंपों के पास किराए पर मिल रहा हेलमेट, किराया सिर्फ 10 रुपये

रायपुर. अगर आपको पेट्रोल भरवाना है और आपके पास हेलमेट नहीं है तो आप पेट्रोल पंप के पास ही 10 रुपए किराया के हिसाब से हेलमेट लेकर पेट्रोल भरवा सकते हैं. ये सलाह स्वयं पेट्रोल कर्मचारी दे रहे हैं. बता दें कि राजधानी रायपुर में पेट्रोल डीलर एसोसिएशन ने सड़क हादसे को देखते हुए दोपहिया वाहन चालकों को बगैर हेलमेट पेट्रोल नहीं देने का निर्णय लिया है. पेट्रोल पंप संचालक इसके लिए जन जागरूकता अभियान चलाने की बात भी कही थी.


बगैर हेलमेट के पेट्रोल लेने आने वालों को समझाइश देने के बाद शुरुआत में पेट्रोल देने, उसके बाद बगैर हेलमेट पेट्रोल नहीं देने की बात कही गई थी. पंप संचालकों के इस निर्णय को उन्हीं के पंपकर्मी धता बता रहे हैं. बगैर हेलमेट पेट्रोल लेने आने वाले दोपहिया वाहन चालकों को उन्हीं के पंप कर्मचारी पेट्रोल भरवाने किसी दूसरे का हेलमेट पहनकर पेट्रोल भरवाने की सीख दे रहे हैं. इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति पेट्रोल लगाने जाता है और उसके पास हेलमेट नहीं होता तो पेट्रोल कर्मचारी उसे कहते हैं कि किनारे जाकर 10 रुपए किराए के हिसाब हेलमेट किराए पर लेकर पेट्रोल भरवा लीजिए.


हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करने की जरूरत


दोपहिया वाहन चलाने वालों को वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनना है. लोगों को हेलमेट पहनने अवेयर करने की जरूरत है. एसोसिएशन का निर्णय अपनी जगह सही है, लेकिन इसके लिए पेट्रोल पंप संचालकों को अपने ग्राहकों को बगैर हेलमेट पेट्रोल नहीं देने की सख्ती गैर वाजिब है. पंप संचालकों को बगैर हेलमेट पेट्रोल लेने आने वाले दोपहिया वाहन चालकों को समझाइश देने के साथ उन्हें अवेयर किया जाना चाहिए.


लोगों ने कहा – हेलमेट अभियान का क्या औचित्य


पेट्रोल पंप एसोसिएशन का आम उपभोक्ता विरोध कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि पेट्रोल पंप में बगैर हेलमेट पेट्रोल लेने आने वाले दोपहिया वाहन चालक किसी दूसरे का हेलमेट लेकर अपनी गाड़ी में पेट्रोल डलवा रहे हैं. ऐसे में हेलमेट अभियान का क्या औचित्य है. बगैर हेलमेट के पेट्रोल नहीं देने के निर्णय के बाद कई लोग शंकर नगर सहित शहर के अलग-अलग क्षेत्र के पेट्रोल पंप के आसपास हेलमेट लेकर घूमते नजर आ रहे हैं. वो पेट्रोल लेने आने वाले जरूरतमंद दोपहिया वाहन चालक को पेट्रोल भरवाने हेलमेट दे रहे हैं. उसके एवज में वाहन मालिक से 10 रुपए वसूल रहे हैं।








You May Also Like

error: Content is protected !!