पड़ोसी मुल्क से क्रिकेट खेलने का ताल्लुक नही रखने आरटीआई एक्टिविस्ट शुक्ला ने राष्ट्रपति को लिखा खत.

रायपुर. आरटीआई एक्टिविस्ट और सामाजिक कार्यकर्ता कुणाल शुक्ला ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के साथ भारत देश की क्रिकेट टीम से खेल का ताल्लुख नही रखने देश की राष्ट्रपति को ईमेल के माध्यम से एक खत लिख कर पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने बैन लगाने की मांग की है।


श्री शुक्ला ने खत में लिखा कि.


विषय:पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगाने बाबत.



महामहिम.



यह सर्व विदित है की पाकिस्तान भारत में आतंवादी हमले कराने तथा आतंवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने जैसी हरकतों में शामिल रहा है।







हाल ही कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थक आतंकवादियों के हमले से 26 निर्दोष भारतीय नागरिकों की हत्या की है,इसके बाद भारत ने अंतराष्ट्रीय सिंधु जल समझौता रद्द किया और पाकिस्तान के ऊपर कड़ी कार्यवाही करते हुए ऑपरेशन सिंदूर नाम सैन्य अभियान चलाया था।







देश ने पाकिस्तान के साथ व्यापार पर भी प्रतिबंध लगाया हुआ परंतु अगर बीसीसीआई अपने आर्थिक लाभ और व्यापार के लिए पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने की शुरुवात करता है तो इससे देश की सेना और नागरिकों पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा और उनका मनोबल गिरेगा।







मेरा विनम्र अनुरोध है की सितंबर 2025 में पाकिस्तान के साथ एशिया कप के लिए खेले जाने वाले मैच को तत्काल रद्द किया जाए और पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने पर प्रतिबंध लगाया जाए।








(पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगाने हेतु मैंने आज राष्ट्रपति को ईमेल किया है,साथ ही केंद्र सरकार को ऑनलाइन एक ग्रीवेंस भी दर्ज कराया है जो की रजिस्टर्ड हो गया है)



Your grievance has been successfully registered in Public Grievances Portal.please note your Registration Number - DSPRT/E/2025/0000405 for later references.







You May Also Like

error: Content is protected !!