मूंगफली विवाद में बच सकती थीं दो जानें: सुरक्षा की गुहार लेकर थाने पहुंचे पीड़ितों की नहीं सुनी फरियाद, एसपी ने टीआई को किया लाइन अटैच

सूरजपुर. बोलेरो चढ़ाने से दो लोगों की मौत मामले में लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है. एसएसपी प्रशांत ठाकुर ने आदेश जारी कर रामानुजनगर थाना प्रभारी राजेंद्र साहू को रक्षित केंद्र (लाइन) अटैच किया है. वहीं आलरिक लकडा को रामानुजनगर थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है.


बता दें कि बीती रात सूरजपुर जिले के तीवरागुड़ी गांव में एक खेत से मूंगफली खाने की घटना को लेकर हुए विवाद में आरोपियों ने पिता-पुत्र को अपनी कार से कुचलकर हत्या कर दी थी. एक युवक गंभीर रूप से है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. आरोपी और पीड़ित पक्ष आसपास में रिश्तेदार हैं.



तीवरागुड़ी निवासी त्रिवेणी रवि के खेत में बोई हुई मूंगफली तैयार हो चुकी थी. खेतों की रखवाली के लिए उनका छोटा बेटा करण रवि (16 साल) सोमवार की शाम को खेत गया था और खेत के किनारे बैठकर मूंगफली खा रहा था. उनके रिश्तेदार नर्मदा सोनवानी ने भी पास के खेत में मूंगफली बोई थी. शाम को नर्मदा सोनवानी और उनके दोनों बेटे अपने बोलेरो वाहन से खेत पहुंचे और करण रवि पर मूंगफली उखाड़कर खाने का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट करने लगे. बचाव करने आए उसके पिता और बड़े भाई को भी नहीं बक्शा.


पीड़ित पक्ष ने टीआई से मांगी थी सुरक्षाघटना की सूचना के बाद पुलिस दोनों पक्ष को लेकर थाने लेकर आई. पीड़ित पक्ष के मुताबिक आरोपियों ने उन्हें थाने के पास जान से मारने की धमकी दे रहे थे. साथ ही स्कूल जाते वक्त या कहीं भी मिलने पर गाड़ी से कुचलकर मारने की धमकी दी थी. इसके चलते पीड़ित पक्ष ने थाने में टीआई से सुरक्षा मांगी थी पर उन्होंने इसे नजरअंदाज करते हुए पीड़ित पक्ष को थाने से भगा दिया. कुछ देर बाद नकना चौक के पास आरोपी ओमप्रकाश सोनवानी और उनके साथियों ने बोलेरो से त्रिवेणी रवि और उसके बेटे को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई, जबकि उनका एक और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया.






You May Also Like

error: Content is protected !!