'OMG': सर्व ज्ञानी पूर्व विधायक ने कांग्रेस की तरफ से कहा, कमीशन वो लें और आरोप कांग्रेस पर.

रायपुर. बीजेपी के सीनियर नेता और क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी पर सोलर सप्लायर एसोसिएशन के द्वारा

कमीशनखोरी का गंभीर आरोप लगने फिर इस मुद्दे मे बीजेपी का सामने आकर पूर्ववर्ती भूपेश की कांग्रेस सरकार को खींचे जाने और सारा काला पीला कांग्रेस के मत्थे डालने की खबरें आने के बाद कांग्रेस पार्टी की तरफ से अब तक कोई बयान सामने नही आया है लेकिन इस हाय तौबा के बीच कांग्रेस के एक पूर्व विधायक को बीजेपी नेता के पक्ष आए पत्र और कांग्रेस पर आरोप रास नही आया और पूर्व विधायक ने तपाक से विपक्ष की भूमिका निभाते हुए कहा अब इसमें भी कांग्रेस वाह क्या बात हैरानी की.


क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी पर कमीशनखोरी का आरोप लगते ही प्रदेश की राजनीति और सरकारी अमले मे हाए तौबा मची हुई है। पहले कमीशन का बम फिर देर शाम बीजेपी की सफाई और सोलर सप्लायर एसोसिएशन का खंडन और पूरी पिक्चर में पूर्ववर्ती भूपेश की कांग्रेस सरकार विलन.


क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी पर आरोप फिर खंडन और बीजेपी का कांग्रेस पर वार की मिडिया रिपोर्ट्स आने के बाद राज्य के किसी भी कांग्रेसी नेता ने खुद के दामन पर लगे आरोप को लेकर बयान नहीं दिया है लेकिन एक पूर्व विधायक पंडित जी ने इस मामले में कांग्रेस को घसीटे जाने से उबल गए और उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि.


अब इसमें भी कांग्रेस वाह क्या बात हैरानी की, कमीशन वो ले और आरोप कांग्रेस पर.


पूर्व विधायक पंडित जी ने बीजेपी नेता भूपेंद्र सवन्नी के मसले पर आरोप-प्रत्यारोप की खबरे लिखने पत्रकारों की भी वाहवाही कर कहा,, कि फलाना आप न्यूज लगा रहे हो गजब.. पूर्व विधायक की लाइनों से ' मुज़फ़्फ़र वारसी ' की चंद लाइने..


औरों के ख़यालात की लेते हैं तलाशी

और अपने गरेबान में झाँका नहीं जाता..






You May Also Like

error: Content is protected !!