बिलासपुर. गोद में अपनी भूख से तड़प रही दो साल की मासूम बच्ची को लेकर सेंट्रल जेल से बाहर आई एक महिला का आदतन बदमाशों ने सरेराह पहले तो हाथ पकड़ा फिर जबरदस्ती अपने साथ ले जाने की नाकाम कोशिश करने लगे। पीड़ित महिला हाफ मर्डर के केस की सजा काट रहे अपने पति से मुलाकात कर जेल से बाहर निकल रही थी इसी बीच युवकों ने घटना को अंजाम दिया उधर पीड़ित महिला का आरोप है कि सिविल लाइन पुलिस ने इस मामले को लेकर कोई खास रुचि नहीं दिखाई और मामूली धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर उसे थाने से चलता कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को सेंट्रल जेल में कैदी मुलाकात के समय सिरगिट्टी महिमा नगर निवासी श्रीमती सारा बेगम अपनी दो साल की बच्ची और सास जमीला बेगम को लेकर अपने पति मोहम्मद इमरान से मिलने गई थी। घटना को लेकर महिला ने (ऑफ कैमरा) 'OMG NEWS NETWORK' को बताया कि वह करीब दोपहर डेढ़ से दो बजे के बीच मुलजिम पति से मिलने के उसकी सास अंदर चली गई और वह अपनी भूखी बच्ची को लेकर खड़ी थी। इसी बीच राहुल गोस्वामी उसका भाई सोनू और साथी बजरंग समेत अन्य युवकों (सभी कोतवाली थाना क्षेत्र के टिकरापारा निवासी) आए और पुराने विवाद को लेकर श्रीमती सारा बेगम से धक्का मुक्की करने लगे। इस छीना झपटी में सारा की चूड़ी हाथ में चुभ गई और वह जख्मी होकर जेल परिसर में गिर पड़ी। इसके बाद जब वह युवकों से पीछा छुड़ाने भूखी बच्ची को लेकर जेल से बाहर निकली तो उसका पीछा युवकों ने नहीं छोड़ा और मौका पाकर फूल चौक के पास रास्ता रोका और गाली गलौच कर सरेराह बुर्का खींचा और हाथ पकड़ अपने साथ ले जाने की धमकी देने लगे, पीड़ित महिला का आरोप है कि इस बीच युवकों ने बार- बार चाकू निकाल कर हमला करने की धमकी देकर खूब डराया।

बुर्का खींचा,हाथ मरोड़ा फिर पुलिस ने कोई खास एक्शन नहीं लिया.
पहले सेंट्रल जेल परिसर में फिर सरेराह राहुल गोस्वामी उसका भाई सोनू और साथी बजरंग समेत अन्य युवकों की दरिंदगी से डरी सहमी पीड़ित सारा बेगम ने आरोप लगाया कि युवकों ने उसका बुर्का खींचा,हाथ मरोड़ा, चाकू से मारने की धमकी देते रहे। जब इस बात की जिक्र उसने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते समय ड्यूटी अफसर एएसआई मस्त राम कश्यप को बताई तो उसने कोई खास ध्यान नहीं दिया और ऐसा हुआ तो नहीं वैसा किया तो नहीं बोलकर थाने से चलता कर दिया वही पीड़ित महिला तीन बजे से चक्कर आने की हालत में थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने बैठी रही और उसकी रिपोर्ट शाम करीब सात बजे लिखना शुरू की गई।
सभी युवक आदतन बदमाश.
पीड़िता की माने तो सभी युवक आदतन बदमाश है इससे पहले भी इन पर कई मामले दर्ज हो चुके है। राहुल गोस्वामी उसका भाई सोनू और साथी बजरंग समेत अन्य युवकों से उसके पति से किस बात पर विवाद हुआ था के सवाल पर सारा बेगम का कहना है कि मुझे नहीं मालूम,मै एक सामान्य ग्रहणी हु। मेरे पति और उनके दोनों बड़े भाइयों पर इन युवकों की रिपोर्ट पर धारा 307 का मामला दर्ज हुआ था। आने वाली सात तारीख को मेरे पति को सजा काटते तीन माह पूरा हो जाएगा। बीच बीच में मै उनके मिलने जाया करती हूं।
महिला के आरोप सीसीटीवी फुटेज से हो सकते हैं क्लियर.
सारा बेगम द्वारा युवकों पर लगाया गया आरोप अगर सही है तो सेंट्रल जेल परिसर और फूल चौक के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज से सारा घटनाक्रम क्लियर हो सकता है वहीं उसने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया है कि दोनों जगहों पर घटना के वक्त बहुत सारे लोग मौजूद थे जिन्होंने उसके साथ हो रही बदसलूकी को साफ देखा है लेकिन किसी ने गोद में मासूम और उसकी मां के साथ हो रही दरिंदगी को लेकर कुछ भी बोलने की जहमत नहीं उठाई।
सीएसपी ने नहीं उठाया फोन.
वीआईपी इलाके के थाने से थोड़ी ही दूर एक महिला के बताए अनुसार इतनी बड़ी वारदात हो गई और सिविल लाइन पुलिस को कानों कान खबर तक नहीं लगी वहीं महिला के आरोपों को लेकर सीएसपी सिविल लाइन निमितेष सिंग को फोन किया गया लेकिन सीएसपी ने अपना मोबाइल रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा वही टीआई साहू से भी संपर्क नहीं हो पाया।



