• यूथ ने कहा नाम मत छापना लेकिन आयोजक और बाउंसर मिल जाए तो थप्पड़ जड़ दे.
• जिसके पास एक्स्ट्रा पास थे उन्हें लाइन में लग इंट्री करने लगे दो घंटे तो बाकियों का क्या हुआ होगा.
• हकीकत तो ये है कि जो टाइम से चले गए उन्हें पता ही नहीं कि सेलिब्रिटी आया भी था.
• सिर्फ़ पैसे कमाने के लिए पास बेचे मैनेजमेंट पूरा घटिया पीने का पानी तक नहीं दिया जा रहा था.
• बदहाली ऐसी कि पुलिस वाले भी डरे नजर आए और अपने नेमटैग तक हटा दिया था.
• फिर धर्म के धंधे पर पानी फिरा, पंखिडा के पोस्टर फटे महंगे पास वालों पर बरसीं पुलिस की लाठियां.
बिलासपुर. नवरात्रि पर गरबा-डांडिया की खुमारी छाई हुई है इसका लाभ उठाने शहर के पूंजीपति बाहर के एक्टर बुलाकर धरम का धंधा खुलकर कर रहे हैं। बुधवार को ऐसे ही पंखिड़ा डांडिया शो पानी बरस गया और महंगे पास लेकर गरबा खेलने गए लोगों पर पुलिस की लाठियां बरस गईं। दुखी पीडि़त और पुलिस की मार खाने वाले युवाओं ने इस पूरे आयोजन की इंस्टाग्राम पर कलई खोली है।
इस जानकारी के मुताबिक धरम के धंधेबाजों के अरमानों पर पानी फिर गया।पन्द्रह सौ से लेकर तीन हजार तक के कपल पास खरीद कर सजधज के सैकड़ों लोग अपने परिवार के साथ गरबा खेलने रायपुर रोड स्थित सेंट्रल पाइंट होटल गए थे। अंदर जगह नहीं थी इसलिए बाहर ही स्टेज पर कार्यक्रम रखा गया। असल ज्यादा पास बेच डाले गए थे। लोग बारह बजे तक सिंगर मासूम शर्मा का इंतजार करते रहे। रात साढ़े बारह बजे कलाकार मासूम शर्मा यहां पहुंचे और मुश्किल से बारिश की बूंदों के बीच पांच मिनट तक ही गाना बजाना किया और बरसात भींग रहा हूं कर होटल के अंदर जाने लगे। उनके पीछे पीछे भीड़ अंदर घुसने लगी तो गेट पर सभी को रोक दिया गया। तब पासधारियों ने जमकर हंगामा मचाया और गेट पर धक्का मुक्की होने लगी। इस बीच पंखिडा हाय हाय के नारे लगे। गेट के बैनर पोस्टर लोगों ने फाड़ दिए। भारी भीड़ के गुस्से को काबू करने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी। इसमें कई लोगों को चोटें आने की खबर भी है।
https://www.instagram.com/reel/DO_5hTYjR1u/?igsh=ZGltOGwwbWs4aDA5
(यूथ की ऐसे ही खरी खोटी की भीड़ सोशल मिडिया पर बरस रही है)
प्रजाराज्यम ग्रुप शिकार बनी शहर की प्रजा.
प्रजाराज्यम ग्रुप की ओर से बुधवार को सेंट्रल पाइंट होटल में पंखिड़ा डांडिया शो में सिंगर मासूम शर्मा को बुलाया गया था। इसको लेकर शो के पास बेचे गए। आयोजकों का कहना है कि बारिश की वजह से दर्शकों को परेशानी हुई। सिंगर शर्मा भींग गए थे इसके बाद भी वो शहर के लोगों से मिलने और अपना परफार्मेंस देने आए। भीड़ ज्यादा होने के कारण यहां एंट्री बंद करना पड़ा, जिसके चलते बाहर खड़ी भीड़ को मायूस होना पड़ा।
बारिश ने बिगाड़ा धरम का धंधा.
नवरात्रि पर्व पर डांडिया शो में परफॉर्म करने सेलिब्रिटी और एक्टर भी बिलासपुर आ रहे हैं। यह सिलसिला सोमवार से शुरू हो गया है। शहर के युवाओं में डांडिया का काफी क्रेज है। यही कारण है कि युवा ट्रेडिशनल राजस्थानी ड्रेस में डांडिया खेलने आ रहे हैं। और इसी के्रज से धरम का धंधा भी पनपता जा रहा है। पंखिडा शो के बीच जमकर बारिश हुई। आयोजकों ने खुले मैदान में शो किया था, जिसके चलते बरसते पानी में लोग थिरकते रहे। लेकिन, जब बारिश अधिक हुई तो शो बंद करना पड़ा। इसके चलते सेलिब्रिटिज को देखने पहुंचे लोगों में हंगामा मच गया।



