'OMG' ब्रेकिंग: पुलिस गस्त की खुली पोल, तेलीपारा मेन रोड की दो दुकानों में हुई चोरी, काउंटर तोड़कर कैश ले उड़े चोर. देखिए घटना की तस्वीरें.

बिलासपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र में मेन रोड पर स्थित फर्नीचर दुकान उसके पड़ोसी एक फर्म में चोरी की वारदात होने कि खबर आ रही है। फर्नीचर दुकान के गल्ले में रखा कैश अज्ञात चोरों ने साफ कर दिया है। दुकान संचालक ने घटना की जानकारी से कोतवाली पुलिस को अवगत करा दिया है।


मिल रही जानकारी के अनुसार तेलीपारा मेन रोड ज्वाली नाले के पास स्थित गणेश इंटरप्राइजेज में बीती रात अज्ञात चोरों ने हाथ साफ किया। बताया जा रहा है कि दुकान के बाजू लगी होडिंग में रस्सी लगाकर कर अज्ञात चोर दुकान की छत पर चढ़े और सीढ़ियों से नीचे आकर गल्ले को तोड़ा और उसमे रखा 50 हजार कैश पार कर दिया। इसके अलावा अज्ञात चोरों ने दुकान के किसी सामान को हाथ नही लगाया है वही गणेश इंटरप्राइजेज के बाजू स्थित मालिक राम एंड संस मे भी चोरों ने धावा बोला और कैश काउंटर तोड़कर रुपए ले उड़े हैं।


मालिक राम एंड संस के कैश काउंटर से कितना कैश चोरी हुआ फिलहाल क्लियर नहीं हुआ है इधर शुक्रवार की सुबह दुकान संचालक को चोरी की वारदात की जानकारी लगते ही उन्होंने कोतवाली पुलिस को घटना से अवगत करा दिया है।



सीसीटीवी की जद में आए तीन.


गणेश इंटरप्राइजेज में लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन अज्ञात चोर कैद हुए हैं। चोरों ने घटना को अंजाम देने के बाद दुकान में बैठ कर आराम से खाना खाया और वेट पार्ट व पानी की बोतल दुकान में ही छोड़ गए। इससे पहले करीब एक माह पूर्व भी गणेश इंटरप्राइजेज के पड़ोसी मालिक राम एंड संस ने चोरी की घटना हो चुकी है।


सैलरी देने रखा था पेमेंट.


गणेश इंटरप्राइजेज के संचालक को अगर स्टाफ को सैलरी नही देना होता तो शायद उनका 50 हजार बच जाता। महीने की पहली तारीख होने के कारण दुकान संचालक ने स्टाफ को पगार देने के लिए गुरुवार की रात दुकान बंद करते वक्त 50 हजार कैश गल्ले में रख दिया था। सब से अफसोस वाली बात यह है कि रोज टॉप फ्लोर का गेट बकायदा बंद किया जाता रहा लेकिन बीती रात दुकान बढ़ाने के समय नए स्टाफ को यह काम सौंपा गया और वह गेट बंद करना भूल गया जिसका फायदा अज्ञात चोरों ने उठाया और सीढ़ियों से नीचे आकर 50 हजार कैश पार कर दिया।


एक बार फिर गस्त की खुली पोल.


कोतवाली थाना क्षेत्र के तेलीपारा में काफी बसाहट है मेन रोड पर कई बड़े व्यापारियों की दुकानें भी हैं। इसके बाद भी मेन रोड की दुकानों में चोरी हो जाना पुलिस की गश्त पर संदेह पैदा करता है।





You May Also Like

error: Content is protected !!