बिलासपुर. शराब के नशे मे पड़ोसी से गाली गलौज करने की बात इतनी आगे बढ़ गई कि पड़ोसी ने ताव मे आकर कुल्हाड़ी से हमला कर हम प्याले को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद इस अंधे क़त्ल की गुल्थी को बेलगहना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
कोटा थाना अंतर्गत बेलगहना चौकी के ग्राम पहाड़बछाली की कोटवार ने पुलिस को सूचना दी कि छेदीलाल यादव की बृहस्पति बाई के घर मे किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई है। मौके पर पुलिस टीम को लेकर पहुंचे चौकी इंचार्ज राज सिंग ने फारेंसिक टीम के साथ घटना स्थल का जायजा लेकर पूछताछ शुरू किया तो पता चला कि घटना सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे के बीच की है। मृतक एक दिन पहले अपने पड़ोसी यशराज भानु उर्फ़ छोटू के साथ शराब पीया था। घटना के दिन छोटू फिर से मृतक यादव के पास गया। पहले से खूब शराब के नशे मे टून्न मृतक छोटू को देखते ही गंदी गंदी गालियां देने लगा। जिससे छोटू को गुस्सा आ गया और घर में रखे टांगिया से छोटू ने छेदीलाल यादव के गले मे वार कर उसकी हत्या कर दी थी।



