भूपेश बघेल के बयान पर अजय चंद्राकर ने किया पलटवार, बोले — कांग्रेस शासनकाल में आतंकी घटनाओं पर उनका रवैया हमेशा समझौतावादी रहा

रायपुर। दिल्ली ब्लास्ट को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ट्वीट पर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह का बयान था कि मुझ पर दबाव के चलते पाकिस्तान पर 26/11 को लेकर कार्रवाई नहीं की गई। कांग्रेस कार्यकाल में आतंकी घटनाओं पर उनका दृष्टिकोण समझौतावादी होता था, जो वोट बैंक के आधार पर चलता था। पुलवामा की घटना के बाद कुछ ही दिनों में उसका रिएक्शन हमने दिखाया। देश के गृह मंत्री की नीति जीरो टॉलरेंस वाली है।



दिल्ली ब्लास्ट को लेकर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि देश विरोधी संगठन जो सक्रिय हैं, उनकी करतूत है। इसलिए इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। देश की सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही है, कुछ तथ्य मिले हैं। इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है।


कांग्रेस संगठन पर कसा तंज

अजय चंद्राकर ने कांग्रेस संगठन पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस संगठन के बल पर नहीं, मुंह के बल पर चुनाव लड़ेगी। मुंह सभी का खुला है। कहीं कोई हाथ चला रहे हैं, कहीं कोई डकैती कर रहा है। संगठन की बात कांग्रेस में नहीं करनी चाहिए।


कांग्रेस में क्वालिटी का कोई स्थान नहीं है – अजय चंद्राकर

अजय चंद्राकर ने कांग्रेस के टैलेंट हंट को लेकर कहा कि कांग्रेस के टैलेंट हंट में किसी योग्यता की जरूरत नहीं है। योग्यता यही है कि राज परिवार के प्रति निष्ठा कितनी है। कांग्रेस में क्वालिटी का कोई स्थान नहीं है। शशि थरूर, मनीष तिवारी इनका क्या उपयोग हो रहा है?


कांग्रेस में अनुशासन ही नहीं है तो समिति क्या करेगी – अजय चंद्राकर

कांग्रेस की अनुशासनहीनता समिति पर चुटकी लेते हुए अजय चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस में अनुशासन ही नहीं है तो समिति क्या करेगी? कांग्रेस नेता एक-दूसरे पर गोलीबारी कर रहे हैं, डकैती की योजना बना रहे हैं। जहां अनुशासन होगा, वहीं अनुशासनहीनता पर कार्रवाई होगी। कांग्रेस सिर्फ नाम मात्र की समितियां बनाती है।


बलरामपुर कस्टोडियल डेथ पर बयान

बलरामपुर कस्टोडियल डेथ मामले पर अजय चंद्राकर ने कहा कि पुलिस कह रही है कि मृतक सिकलसेल पीड़ित था। उन्होंने कहा कि मामले की जांच होगी और तथ्य सामने आएंगे। अगर यह कस्टोडियल डेथ है तो जरूर कार्रवाई होगी।


दिल्ली ब्लास्ट पर भूपेश बघेल ने उठाया था सवाल

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने एक्स पर लिखा कि देश की राजधानी दिल्ली में इतना बड़ा धमाका हो जाए और हम चुप बैठे रहें? आख़िर ज़िम्मेदारी तय होनी चाहिए। हम सब को अपने सुरक्षाबलों पर पूरा भरोसा है. लेकिन देश के नेतृत्वकर्ताओं के लिए देश की सुरक्षा प्राथमिकता ना होना देश के लिए चिंताजनक है।


पुलवामा में 300 किलो RDX कहाँ से आया था? उसका जवाब अब तक नहीं मिला है। दिल्ली में हुए बम धमाके की खबर बेहद दुखद और चिंताजनक है। मृतकों की आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करें। उनके परिवारों के प्रति हम सब की संवेदना हैं। हम सब घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। इस कठिन समय में सरकार से सवाल पूछे जाएँगे और जवाब देना होगा।





You May Also Like

error: Content is protected !!