नक्सलियों की बड़ी साजिश विफल, बस स्टैंड में शर्मा ट्रेवल्स के संचालक पर जानलेवा हमला। नेशनल हाईवे पर आधा दर्जन स्थानों पर बनेगा सर्विस लेन, कॉलेज छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले में बस कंडक्टर गिरफ्तार

मानपुर। जिला मोहला–मानपुर–अंबागढ़ चौकी पुलिस द्वारा जिला नक्सल-मुक्त करने के उद्देश्य से निरंतर एवं प्रभावी नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है. इसी अभियान के अंतर्गत पुलिस को एक और बड़ी सफलता प्राप्त हुई है, जिसमें नक्सलियों द्वारा बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश को समय रहते विफल कर दिया गया है.


थाना मोहला क्षेत्रांतर्गत स्थित परवीडोह की पहाड़ी, जो कि घने जंगलों एवं दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों वाली है, पूर्व में नक्सलियों की गतिविधियों का प्रमुख गढ़ रही है. इसी क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की मंशा से सलवाही माइन (पाइप बम) तैयार करने के लिए विस्फोटक सामग्री को छुपाकर रखा गया था.



6 जनवरी 2026 को डीआरजी टीम जिला पुलिस मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी एवं आईटीबीपी के संयुक्त दल द्वारा परवीडोह पहाड़ी क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया. सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा सतर्कता एवं सूझ-बूझ के साथ कार्रवाई करते हुए नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखा गया कुल 11 नग सलवाही माइन (पाइप बम) निर्माण में प्रयुक्त विस्फोटक डंप बरामद किया गया.


समय रहते इस डंप को बरामद कर निष्क्रिय किया गया, जिससे किसी भी प्रकार की बड़ी नक्सली वारदात को विफल कर दिया गया है. इस प्रभावी एवं साहसिक कार्रवाई से जिले में सक्रिय नक्सली संगठनों में भय एवं भागदौड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. साथ ही क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया गया है.


बस स्टैंड में शर्मा ट्रेवल्स के संचालक पर टंगिया से किया जानलेवा हमला


राजनांदगांव। शहर में इन दिनों क्राइम अनकंट्रोल होता दिख रहा है. मामूली बातों को लेकर लोग एक-दूसरे पर जान से हमला करने से भी नहीं चूक रहे हैं. इसी कड़ी में शहर में शर्मा ट्रेवल्स के संचालक पर एक युवक ने टंगिया से जानलेवा हमला कर दिया.


संचालक ने बस से एक युवक को उतरने को कहा, इसी बात को लेकर दोनों के बीच जमकर विवाद हो गया और बाबू नामक युवक ने शर्मा ट्रेवल्स के संचालक मनीष तिवारी के हाथ पर टंगिया से हमला कर दिया. जिससे मौके पर पीड़ित खून से लथपथ हो गया. हमले के बाद बस स्टैंड क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई.


पुलिस के अनुसार, बाबू नामक युवक बस में बैठा था, जिसे मनीष तिवारी ने उतरने को कहा था. जबकि सूत्र बताते हैं कि आरोपी द्वारा शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया है. बहरहाल, हमले के बाद आरोपी फरार है, जिसके संभावित ठिकानों में पुलिस जुटी हुई है. इससे पहले भी नया बस स्टैंड में चाकूबाजी की घटना हो चुकी है.

नया बस स्टैंड में आए दिन असामाजिक तत्वों का डेरा रहता है. जिससे विवाद की स्थिति निर्मित होती रहती है. यही नहीं शराबियों का नया बस स्टैंड अड्डा बन गया है. जबकि यहां रोजाना दिनभर सैकड़ों यात्री परिवार के साथ सफर करते हैं. इसके बाद भी नया बस स्टैंड में दिनभर गाली-गलौज और शराबियों की हरकतों से आमजन के साथ दुकान संचालक भी परेशान हैं. पुलिस की पेट्रोलिंग बोर्ड शहर में ऐसे हरकतों पर नजर नहीं रख पा रही है.


नेशनल हाईवे में आधा दर्जन जगहों पर बनेगा सर्विसलेन


राजनांदगांव। नेशनल हाइवे 53 पर सोमनी से चिचोला तक सुरक्षित यातायात हेतु दुर्घटना मुक्त क्षेत्र में सर्विस रोड व वाहन अंडर पास का निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ होने वाला है. हाइवे में दुर्घटना रोकने चार जगह पर सर्विस लेन का निर्माण किया जाएगा.


राजनांदगांव में यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखकर परिवहन की सुविधाओं के विस्तारीकरण के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 पर सोमनी से लेकर चिचोला तक वाहन सुरक्षा के लिए सड़क सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. जिसमें कुल वाहन अंडरपास और सर्विस मार्ग निर्माण की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और सोमनी से चिचोला तक हादसा मुक्त आवागमन की दिशा में जल्द कार्य प्रारंभ होगा. वहीं 108 करोड़ की लागत से सोमनी से लेकर चिचोला तक सड़क पर विकास कार्य पूरे होंगे.


इस दिशा में मठगांव कुंज से इंदिरापेट नगर बायपास तक दोनों तरफ सर्विस रोड और पेड़ी में वाहन अंडर पास के लिए कुल 47 करोड़ लागत, सुंदरा डेंटल कॉलेज से पार्री नाला तक एक तरफ के सर्विस रोड निर्माण के लिए 7.8 करोड़ लागत, सोमनी गांव के दोनों छोर पर मोड़ तथा खुर्सी मोड़ तक सर्विस रोड के निर्माण के लिए लगभग 4.78 करोड़ की लागत, महाराजपुर के लिए वाहन अंडरपास एवं मुख्य मार्ग पर दोनों तरफ सर्विस रोड के लिए कुल 22 करोड़ की लागत और चिचोला, एप्पल नगर, डोंगरगढ़ रोड के पास वाहन अंडरपास एवं मुख्य सड़क के दोनों ओर सर्विस रोड के लिए कुल 27 करोड़ की लागत से टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है, और जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ होने जा रहा है.

नाबालिग को भगाकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

डोंगरगांव। नाबालिग बालिका को भागकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी भी नाबालिग बताया जा रहा है.

डोंगरगांव पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 24 दिसंबर को प्रार्थी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि उसकी नाबालिग बच्ची को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसला कर भगा कर ले गया है. पुलिस टीम गठित कर गुमशुदा को 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद किया गया. पीड़िता द्वारा अपने साथ दुष्कर्म होना बताये जाने पर आरोपी की पतासाजी हेतु मुखबिर लगाकर तत्काल टीम रायपुर रवाना की गयी एवं घेराबंदी कर नाबालिग बालक को गिरफ्तार कर बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया.


चोरी के आरोप में नाबालिग समेत दो गिरफ्तार


राजनांदगांव। ग्राम ठाकुर टोला में एक मकान से चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सोमनी पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सुशीला कोठारी निवासी ठाकुर टोला ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि गत 26 से 29 दिसंबर के मध्य कोई अज्ञात आरोपी उसके घर में प्रवेश कर घर के आलमारी में रखे सोने की पत्ती एवं 15 हजार रूपये को चोरी कर ले गया है.

सोमनी पुलिस द्वारा नाबालिग बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसने प्रार्थिया के घर में प्रवेश कर चोरी करना स्वीकार किया. चोरी की हुई नगदी रकम में से 5 हजार रूपये का अन्य अभियुक्त मितेश मारकण्डे निवासी ठाकुर टोला के साथ राजनांदगांव जाकर कपड़ा खरीदना तथा चोरी के सोने को बेचने का प्रयास करना.

नहीं बिकने पर मितेश मारकण्डे के पास रखना व चोरी की बाकी रकम को खाने पीने एवं कपड़ा व अन्य सामान खरीदने में मितेश के साथ मिलकर खर्च करना बताने पर आरोपी मितेश मारकण्डे पिता स्व. आत्माराम उम्र 22 साल निवासी ग्राम ठाकुरटोला, थाना सोमनी को गिरफ्तार कर एवं नाबालिग बालक का सामाजिक पृष्ठिभूमि तैयार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. चोरी की 6 नग सोने की पत्ती को अभियुक्त मितेश मारकण्डे से जप्त किया गया .


कॉलेज छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाला बस कंडक्टर गिरफ्तार


डोंगरगढ़। कॉलेज की छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले बस कंडक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.जानकारी के अनुसार, प्रार्थी ने थाने में लिखित आवेदन पेश किया कि 6 जनवरी को सुबह लगभग 10.15 बजे अपनी सहेली के साथ डोंगरगढ़ कालेज आने के लिये बस क्रमांक सीजी 8 एम 0529 में बेलगांव से चढ़कर डोंगरगढ़ आ रही थी. बस मे पीड़िता एवं उसकी दोनो सहेली खड़ी थी. लगभम 10.30 बजे ग्राम धुसेरा से अछोली के बीच बस पहुंचा थी. इसी दौरान बस कंडक्टर ने पीड़िता एवं उसकी सहेलियों के साथ छेड़छाड़ की. रिपोर्ट पर आरोपी बस कंडक्टर के खिलाफ धारा – 75 (2) बीएनएस कायम कर विवेचना मे लिया गया.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन मे आरोपी बस कंडक्टर नेतराम यादव पिता नरसिंग यादव उम्र 39 साल निवासी ग्राम बम्हनी पुलिस चौकी सुकुलदैहान को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गयी. आरोपी नेतराम यादव पिता नरसिंग यादव के द्वारा अपराध करना स्वीकार किया गया. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.





You May Also Like

error: Content is protected !!