बिलासपुर. जिले के पुलिस विभाग में पदस्थ हंसमुख और काफी मिलनसार, व्यक्तित्व के धनी वामन तिवारी (आरक्षक, 40वर्ष) का अल्प आयु में मंगलवार को दुखद निधन हो गया। पिछले हफ्ते अचानक बिगड़ी तबियत के बाद श्री तिवारी को शहर के कुछ हॉस्पिटल में डॉक्टर्स को दिखाया गया लेकिन फिर भी स्थिति नहीं संभली तो आननफानन में देर रात राजधानी के एक बड़े हॉस्पिटल रिफर कर दिया गया था।
सकरी संबलपुरी निवासी वामन तिवारी पुलिस विभाग के साथ क्षेत्र और समाज के अन्य वर्गों में भी काफी लोकप्रिय थे। उनकी सादगी से बातचीत करने के तौर तरीके और विभाग के कामकाज को लेकर गंभीरता अफसर और आमजनों का मन मोह लेती थी। डीएसबी शाखा में आरक्षक के पद पर पदस्थ श्री तिवारी को करीब से जानने वाले बताते है कि उनका नेटवर्क क्लेशन काफी तगड़ा था। बीते सप्ताह अचानक वामन तिवारी की तबीयत बिगड़ी और रायपुर के एक बड़े हॉस्पिटल रिफर होने के बाद उनका ट्रीटमेंट चल ही रहा था। लेकिन पहले ही डॉक्टरों ने वामन तिवारी की स्थिति को क्रिटिकल बता दिया था।
सब के चहेते वामन तिवारी के बिगड़े स्वास्थ्य की खबर जैसे ही दोस्तो को लगी सब उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे थे कि आज दोपहर खबर आई कि वामन तिवारी का दुखद निधन (ब्रेन हेमरेज) हो गया।
अंतिम संस्कार बुधवार को.
मिल रही जानकारी के अनुसार वामन तिवारी का पार्थिव शरीर लेकर उनके परिजन बिलासपुर पहुंच चुके हैं। उनकी अंतिम यात्रा बुधवार 26 नवंबर को रामा लाइफ सिटी सकरी से सुबह 9 बजे निकलेगी और अंतिम संस्कार सकरी स्थित मुक्तिधाम में किया जाएगा। वे सेवानिवृत्त शिक्षक जयजय राम तिवारी के पुत्र एवं व्याख्याता जयजय शंकर तिवारी के अनुज थे।
(' OMG NEWS' की तरफ से वामन तिवारी को भाव पूर्ण श्रद्धांजलि )



