रायपुर. सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर राजधानी में न्यूड पार्टी इवेंट को लेकर पोस्ट वारयल हो रहा है, जिसे लेकर अब सियासत भी शुरू हो चुकी है. मंत्री श्याम बिहार जायसवाल ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी इस बात को समझ नहीं पा रही है कि यह ऋषि, मुनियों और संतों का देश रहा है. इस बात की मुझे बहुत चिंता है, दु:ख है. इस प्रकार का आयोजन नहीं होना चाहिए. यहां तक कि किसी को भी इस विषय में सोचना भी नहीं चाहिए. कांग्रेस के आरोपों पर कहा कि कांग्रेस हर चीज में राजनीति करती है. दलगत राजनीति से ऊपर उठकर उन्हें ऐसे आयोजनों को रोकने का प्रयास करना चाहिए.
कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
बता दें कि न्यूड पार्टी इवेंट के पोस्टर इंस्टाग्राम पर वायरल होने के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई. कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. रायपुर के न्यूड इवेंट के आयोजन को कांग्रेस ने दुर्भाग्यजनक बताया. कांग्रेस का कहना है कि शहर में नग्न पार्टी की अनुमति भाजपा सरकार की नग्नता को प्रदर्शित कर रही है.
जहां-जहां राहुल के चरण पड़े, उनकी सरकारी चली गई : मंत्री जायसवाल
कांग्रेस की वोट चोर – गद्दी छोड़ अभियान पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी राहुल गांधी देश की यात्रा कर लोगों को ठग चुके हैं. जहां-जहां राहुल गांधी के चरण पड़े उनकी सरकार चली गई. सचिन पायलट भी कोशिश कर लें, उनके चरण में ज्यादा प्रभाव हो. पायलट की जहाज खुद राजस्थान में डूब गई. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का ट्राएंगल जोन है. इस ट्राएंगल जोन से पायलट भी कांग्रेस को नहीं निकाल सकते हैं.
स्वास्थ्य मंत्री ने NHM कर्मचारियों से की अपील
विभिन्न मांगों को लेकर एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल के बीच स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने उनसे वापस लौटने की अपील की है. उन्होंने कहा कि एनएचएम कर्मचारी अपना हड़ताल समाप्त कर सोमवार से काम पर वापस लौटें. उन्होंने अपनी मांगों को लेकर 18 अगस्त से हड़ताल शुरू किया था. हड़ताल को 25 दिन से ज्यादा हो चुके हैं. उनकी ज्यादातर मांगे मान ली गई है. मामले में हम पत्राचार करेंगे, सरकार से भी बात करेंगे.



