मुख्यमंत्री साय राजिम-रायपुर स्पेशल ट्रेन का शुभारंभ करेंगे। शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव विभागीय बैठक में शामिल होंगे। कांग्रेस की मतदाता अधिकारी रैली का समापन होगा

रायपुर। प्रदेश में आज का दिन राजनीतिक, प्रशासनिक और सामाजिक गतिविधियों से खासा व्यस्त रहने वाला है. मुख्यमंत्री साय जहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर राज्योत्सव 2025 की तैयारियों पर महत्वपूर्ण बैठक करेंगे, वहीं शिक्षा विभाग की अहम समीक्षा बैठक भी मंत्रालय में आयोजित होगी. दूसरी ओर, एक माह से जारी एनएचएम कर्मियों की हड़ताल और कांग्रेस की वोटर अधिकार रैली सुर्खियों में रहेंगी. इसके साथ ही राजधानी रायपुर में अग्रसेन जयंती महोत्सव और भेद विज्ञान साधना शिविर जैसे सांस्कृतिक व धार्मिक आयोजन भी पूरे दिन शहर के माहौल को जीवंत बनाएंगे.


मुख्यमंत्री साय का दौरा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री साय आज कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सुबह 11:30 बजे रायपुर से राजिम के लिए रवाना होंगे और दोपहर 12 बजे “राजिम से रायपुर” के लिए स्पेशल ट्रेन का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद 1:30 बजे राजधानी लौटकर मंत्रालय पहुंचेंगे. दोपहर 3 बजे मंत्रालय में अधिकारियों की बैठक लेकर राज्योत्सव 2025 के आयोजन पर चर्चा करेंगे और आवश्यक दिशानिर्देश देंगे.


शिक्षा विभाग की अहम बैठक

स्कूल शिक्षा विभाग की बैठक आज मंत्रालय महानदी भवन में सुबह 11 बजे होगी. शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित होगी. इसमें शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा, रिक्त पदों में भर्ती पर विचार-विमर्श और स्कूलों में अधोसंरचना विकास पर चर्चा की जाएगी. विभागीय कार्य योजना को भी इसमें प्राथमिकता दी जाएगी.

कांग्रेस की वोटर अधिकार रैली का समापन

कांग्रेस की वोटर अधिकार रैली का आज अंतिम दिन है. यह रैली राजनांदगांव, दुर्ग और भिलाई पहुंचेगी. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट समेत वरिष्ठ नेता इसमें शामिल होंगे. तीन दिन की यह पदयात्रा भिलाई में समापन करेगी. तीनों जिलों में कांग्रेस बड़ी सभाएं करेगी और वोट चोरी के मुद्दे को जनता तक पहुंचाएगी.


NHM कर्मियों की हड़ताल और प्रदर्शन

एक माह से जारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) कर्मियों की हड़ताल थमने का नाम नहीं ले रही है. सरकार के अल्टीमेटम के बावजूद कर्मचारी काम पर नहीं लौटे हैं. सूरजपुर में 594 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गईं, वहीं बलौदाबाजार और कोरबा में 200 कर्मियों को नौकरी से निकाला गया. आज भी NHM कर्मचारी जेल भरो आंदोलन करेंगे. नवा रायपुर के तूता धरना स्थल पर कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे.


नगर के सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन

  • अग्रसेन जयंती महोत्सव: छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज महिला मंडल द्वारा अग्रवाल भवन, पुरानी बस्ती में सुबह 10 बजे से रंगोली, मेहंदी, आरती थाल सजाओ, कुर्सी दौड़ और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन होगा.
  • सांस्कृतिक कार्यक्रम: अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से अग्रसेन धाम, छोकरानाला में होंगे. आयोजनकर्ता – अग्रवाल सभा रायपुर.
  • भेद विज्ञान साधना शिविर: जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक समाज एवं चातुर्मास समिति द्वारा पटवा भवन, टैगोर नगर में यह शिविर आयोजित होगा. समय – सुबह 8:30 से 11 बजे व दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक.






You May Also Like

error: Content is protected !!