मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सुबह 10 बजे वे मंत्रालय में आयोजित ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद 11:15 बजे वे नया रायपुर स्थित IIIT पहुंचेंगे, जहां ‘मेक इन सिलिकॉन – नेशनल सिंपोजियम ऑन एनबलिंग इंडिजीनियस सेमीकंडक्टर इन्फ्रास्ट्रक्चर’ कार्यक्रम में भाग लेंगे. दोपहर 12:25 बजे मुख्यमंत्री साय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी परिसर जाएंगे, जहां वे छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. वहीं दोपहर 3 बजे वे सरदार बलबीर जुनेजा इंडोर स्टेडियम पहुंचेंगे और वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ समारोह में शामिल होंगे.

रायपुर. “वंदे मातरम्” की 150वीं वर्षगांठ पूरे देश के लिए गर्व और राष्ट्रभक्ति का अद्वितीय अवसर है. भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के मार्गदर्शन में इस ऐतिहासिक पर्व को वर्षभर चलने वाले महाअभियान के रूप में मनाया जा रहा है. देश के साथ छत्तीसगढ़ में भी यह आयोजन जनभागीदारी के साथ चार चरणों में ग्राम पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक भव्य रूप में संपन्न किया जाएगा. वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम का शुभारंभ आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे. यह राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रातः 10 से 11 बजे तक दूरदर्शन पर प्रसारित होगा. प्रधानमंत्री के उद्बोधन के पश्चात पूरे देश में एक साथ वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया जाएगा. गीत के बोल और धुन पोर्टल vandemataram150.in पर उपलब्ध हैं.
चार चरणों में वर्षभर होगा आयोजन
कार्यक्रम चार चरणों में आयोजित होगा. प्रथम चरण 7 से 14 नवम्बर 2025, द्वितीय चरण 19 से 26 जनवरी 2026, तृतीय चरण 7 से 15 अगस्त 2026 (हर घर तिरंगा अभियान के साथ) और चतुर्थ चरण 1 से 7 नवम्बर 2026 तक चलेगा. इस दौरान राज्य के सभी जिलों, जनपदों, ग्राम पंचायतों, शैक्षणिक संस्थानों, कार्यालयों एवं सामाजिक संगठनों में राष्ट्रगीत के सामूहिक गायन के साथ विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे.
उप मुख्यमंत्री अरुण साव का दिल्ली दौरा
उप मुख्यमंत्री अरुण साव कॉनक्लेव में भाग लेने 7 नवम्बर को रात दस बजे नियमित विमान से नई दिल्ली के रवाना होंगे. वे रात 11:50 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे. वे 8-9 नवम्बर को सवेरे साढ़े नौ बजे से नई दिल्ली के द्वारका स्थित यशोभूमि इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (IICC) में आयोजित नेशनल अर्बन कॉनक्लेव में भागीदारी करेंगे.
कांग्रेस के नेशनल टैलेंट हंट की आज से शुरुआत
छत्तीसगढ़ कांग्रेस आज से ‘नेशनल टैलेंट हंट’ कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रही है. इस अभियान का शुभारंभ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज करेंगे. वे सुबह 11:30 बजे अपने शासकीय निवास से कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत करेंगे. इस अभियान के तहत कांग्रेस मेधावी और प्रतिभाशाली युवाओं की तलाश करेगी.
युवा कांग्रेस करेगी निर्वाचन आयोग का घेराव
युवा कांग्रेस आज यानी 7 नवंबर को राजधानी रायपुर में निर्वाचन आयोग के दफतर का घेराव करने निकलेगी. देशभर में भाजपा और निर्वाचन आयोग की साठगांठ से वोट चोरी के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में जारी आंदोलन के तहत यह घेराव किया जाएगा. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता आज दोपहर 2:30 बजे राजीव गांधी चौक में एकजुट होंगे. जिसके बाद वह सभी प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में आयोग की ओर कूच करेंगे.
रायपुर में आज के कार्यक्रम
संत सम्मेलन
संस्था- दूधाधारी मठ
स्थान- मठपारा, रायपुर
समय- सुबह 8 बजे से.
आकांक्षा सत्यवंशी का स्वागत
संस्था- छत्तीसगढ़ प्रगतिशील सतनामी समाज और कैपिटल सिटी फेस 1 सड्डू
स्थान- एयरपोर्ट, राम मंदिर आदि
समय- सुबह 12 बजे से.



