महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर; फायरिंग रुक-रुक कर जारी



जानकारी के मुताबिक, अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों और सुरक्षबल के जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है. अबतक की कार्रवाई में जवानों ने एक पुरुष माओवादी को ढेर कर सफलता हासिल की है. माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान चलाया. मुठभेड़ में ढेर नक्सली का शव और हथियार बरामद कर लिया गया है. मौके पर रुक-रुककर फायरिंग जारी है. 




नारायणपुर. महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमावर्ती अबूझमाड़ क्षेत्र में सोमवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग हो रही है. इस मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है. शव और हथियार बरामद किए जा चुके हैं.





You May Also Like

error: Content is protected !!