"मायके में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, सनसनी फैलने के बाद पुलिस ने शुरू की जांच"

बालोद। जिले के देवरीद गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है। मृतिका का नाम 28 वर्षीय तामेश्वरी साहू है, जो कुछ दिन पहले अपने मायके आई थी और आज उसकी लाश घर के एक कमरे में फांसी पर लटकी मिली। इस घटना के बाद परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची अर्जुंदा थाना पुलिस की टीम मर्ग कायम कर मामले की जांच और कार्रवाई में जुट गई है।


जानकारी के अनुसार, तामेश्वरी की शादी चार महीने पहले हुई थी और वह करीब 14 दिन पहले ही अपने मायके आई थी। परिजनों का कहना है कि उन्होंने तामेश्वरी को फांसी पर लटका देखा, लेकिन उसकी आंख के पास चोट और खून के निशान भी पाए गए हैं, जिससे मामला संदिग्ध बन गया है।



फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा। गांव में इस घटना को लेकर सनसनी फैल गई है और परिजनों में शोक का माहौल है।





You May Also Like

error: Content is protected !!