बिलासपुर. कोटा थाना क्षेत्र के कोरी डेम मे छुट्टी के दिन पुलिस की समझाइश के बाद भी नशा कर पिकनिक मानने आने वाले मनचलों की पुलिस ने चेकिंग की, इस दौरान दुपहिया और चार पहिया मिलाकर सात के खिलाफ 185 मोटर व्हीकल-एक्ट की कार्रवाई की गई।
रविवार को कोरी डेम में एक बार फिर टीआई तोप सिंग नवरंग ने नशा कर पिकनिक स्पॉट में आकर खलल डालने वालों के लिए वाहन चेकिंग पॉइंट लगाया। सुबह से लेकर देर शाम तक पुलिस ने कोरी डेम आने वाले सभी वाहन चालकों को चेक किया। टीआई नवरंग ने बताया कि एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर पिछले हफ्ते कोरी डेम के पास 16 नशाखोरों के खिलाफ 185 मोटर व्हीकल-एक्ट की कार्रवाई कर मैसेज पहुंचाया गया था कि कोरी डेम या आसपास के पिकनिक स्पॉट में नशा कर आने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद भी आज रविवार को कुछ वाहन चालक नशे की हालत में कोरी डेम में घूमते पाए गए। जिनके खिलाफ मोटर व्हीकल-एक्ट की चालान किया गया है। कोटा पुलिस ने चेताया है कि आगे भी नशा कर घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।



