• नशे में धूत रईसजादों को थाने ले जाने घंटों मिन्नते करती रही पुलिस.
• टीआई ने पहले सुना फिर थप्पड़ जड़ा तो युवकों का नशा हुआ ठंडा.
बिलासपुर. शहर के कुछ रईसजादों को सेंट्रल मिनिस्टर के जन्मदिन का कुछ ऐसा नशा चढ़ा कि हाईवे पर खुलेआम कार में जाम छलकाने लगे। हाईकोट से चंद कदमों की दूरी पर सजी शराब की महफिल पर ट्रैफिक पुलिस की नजर पड़ी और जब पुलिस के जवान रईसजादों के पास पहुंचे तो पहले सेंट्रल मिनिस्टर के खास होने की धौंस दिखा फोन लगाना शुरू कर दिया और बात नहीं बनी तो पुलिस वालों से बीच रोड़ पर भीड़ गए, खूब हंगामा किया और आखिरकार टीआई के थप्पड़ के बाद मामला जरा शांत हुआ।
आमतौर पर खाकी पर कई तरह के आरोप लगते हैं कि पुलिस वालों ने ऐसा किया वैसा किया हमारी एक न सुनी और भी तरह तरह की बातें, लेकिन गुरुवार की सुबह जो हुआ वह देखने लायक था। हाईकोर्ट से चंद कदमों की दूरी पर बीच हाईवे पर पुलिस वाले शहर के कुछ रईसजादों से मिन्नते करते नजर आए और ऐसा पुलिस करे भी क्यों न,जब मामला केंद्रीय राज्य मंत्री से जुड़ा हो। सोशल मिडिया पर कुछ विडियो सामने आया है। जिसकी पड़ताल 'OMG NEWS NETWORK' ने कि तो पता चला कि सारा माजरा गुरुवार की सुबह का है।
https://youtu.be/qb4eaEcHx3k?si=c_sKjLUCTMDwI3Or
हाईवे पेट्रोलिंग पर निकली ट्रैफिक पुलिस के प्रधान आरक्षक रफीक खान और अन्य स्टाफ की नजर हाईकोट के पास बीच सड़क पर कार खड़ी कर शराब पी रहे कुछ युवकों पर पड़ी। जब पुलिस वाले जाम छलका रहे युवकों के पास गए और पूछा कि सुबह के समय बीच हाईवे और वो भी हाईकोट के पास शराब क्यों पी रही हो तो युवक ताव में आ गए और खुद को केंद्रीय राज्य मंत्री का खास बताने लगे। नशे में टल्ली युवकों ने ट्रैफिक पुलिस वालों से हुज्जत करना शुरू कर दिया और इधर उधर फोन करने लगें। केंद्रीय राज्य मंत्री का नाम सुन प्रधान आरक्षक रफीक खान और अन्य स्टाफ युवकों से बड़े लहजे से पेश आए और पास के चकरभाठा थाना चलने की मिन्नत करते रहे लेकिन युवकों को सेंट्रल मिनिस्टर के जन्मदिन का कुछ ऐसा नशा चढ़ा हुआ था कि पुलिस वालों की एक न सुनी और हाईवे पर हंगामा खड़ा कर दिया। जिसके कुछ देर बाद ट्रैफिक पुलिस वालों को गाड़ी की तलाशी में शराब की बोतले मिली और चकरभाठा थाना की पेट्रोलिंग टीम की मदद से नशे में धूत रईसजादों को डांट डपट कर थाने ले जाने में सफल हुए।
https://youtu.be/iAes9UASgaw?si=K_TfQwLqoKAZ490Q
थाने में भी हंगामा.
खुद को सेंट्रल मिनिस्टर का खास बताने वाले युवकों ने हाइवे से लेकर थाने पहुंचने तक जमकर उत्पात मचाया। कोई भी पुलिस की सुनना ही नहीं चाह रहे थे। काफी देर तक मिन्नते करने के बाद पुलिस वाले थोड़ा एक्शन में आए और धक्का मुक्की कर युवकों को पेट्रोलिंग गाड़ी में बिठाया। जैसे ही युवक थाने पहुंचे नशे में धूत वहां भी हंगामा करने लगें। इनमें से एक युवक पुलिस का आगे होने वाला एक्शन को भांप गया और सफाई देना शुरू कर दिया।
https://youtu.be/kJuTXpmXquw?si=5YkXobdX0yUrh8K-
फिर हाइवे पर नौटंकी.
नशे में धूत युवक को पुलिस वाले जैसे तैसे चकरभाठा थाना लाई और बाकी को जाने दिया,कुछ देर बाद पुलिस की खबर लगी कि वही युवकों की टोली फिर से रोड़ पर गाड़ी खड़ा कर नौटंकी कर रहे हैं। इतनी देर में टीआई उत्तम साहू भी आए और युवकों को घर जाने की समझाइश दी इसके बाद भी रईसजादे नहीं माने तो टीआई ने थप्पड़ मार कर उनका थोड़ा नशा उतारा और सभी को गाड़ी समेत थाने लाकर बिठा दिया और उनके परिजनों को बुलाने कहा, फिलहाल नशे में धूत रईसजादों का नाम , पते का डिटेल नहीं मिला है।
https://youtu.be/Wl_izQHPdc0?si=uolyVR4pfNSBR4-O
घटना के कुछ देर पहले एक ढाबे में रंगदारी.
सेंट्रल मिनिस्टर के नाम पर नशे में रोड़ पर पुलिस वालों से उलझ रहे युवकों कि करतूत का वीडियो सामने आने के बाद OMG NEWS को पड़ताल में पता चला कि घटना के कुछ देर पहले इनमें से एक युवक हाइवे के एक ढाबे में गया था और रंगदारी दिखा कर फ्री की सिगरेट ढाबा संचालक से मांग कर धुंआ उड़ाते कार में बैठ आगे बढ़ गया था।
https://youtu.be/8ZA5O-PGZT0?si=kJVVoSlXka6j1tRY
https://youtu.be/6s7-WVYVszY?si=QGibl9sqQ0iPv-O4
https://youtu.be/_Rf59HIder8?si=PRTC8tDlluZibfYJ
https://youtu.be/jHxckZz_HS8?si=YeY7pe9L5a32_awN
https://youtu.be/HorNMYjrYAE?si=o96rjrYYtG4qSO6o



