कैबिनेट विस्तार की चर्चा के बीच BJP नेता अजय जामवाल की राज्यपाल से मुलाकात ने बढ़ाई सियासी हलचल

रायपुर। प्रदेश की सियासत में इस समय कैबिनेट विस्तार की अटकलें तेज हैं. इसी बीच बीजेपी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने राज्यपाल रमेन डेका से राजभवन में सौजन्य मुलाकात की. इस मुलाकात की तस्वीर अजय जामवाल ने खुद सोशल मीडिया पर साझा की है, जिससे राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है.


सूत्रों के मुताबिक, 15 अगस्त से पहले कैबिनेट विस्तार की संभावना जताई जा रही है. इसी बीच लगातार कई विधायक राजधानी में डेरा डाले हुए हैं. ऐसे में जामवाल और राज्यपाल की मुलाकात को महज औपचारिकता मानना आसान नहीं माना जा रहा है. हालांकि, मुलाकात में क्या चर्चा हुई, इसको लेकर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.





You May Also Like

error: Content is protected !!