मुंबई : टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में जेठालाल का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी (Dilip Joshi) कुछ दिनों से अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. एक्टर ने पिछले 45 दिनों में 16 किलो वजन कम कर लिया है. वहीं, अब हाल ही में खुद एक्टर ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है.
ट्रांसफॉर्मेशन पर क्या बोले दिलीप जोशी
बता दें कि कार्यक्रम में पहुंचे दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने रेड कार्पेट पर पैपराजी को पोज दिया है. यहां फोटोग्राफर्स और पैपराजी ने वजन कम करने को लेकर सवाल पूछा, तो एक्टर ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ‘अरे 1992 में किया था भाई. अभी पता नहीं किसी ने सोशल मीडिया पर चला दिया यार.’ वहीं, अब दिलीप जोशी (Dilip Joshi) का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, पिछले दिनों खबरें आई थीं कि दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने बिना जिम जाए, सिर्फ अपनी डाइट को कंट्रोल करके सिर्फ 45 दिनों में 16 किलो वजन कम कर लिया है. उनका ये ट्रांसफॉर्मेशन देखकर हर कोई हैरान है. हर कोई ये जानना चाहता है कि एक्टर ने कैसे अपना वजन कम किया है. 57 वर्षीय दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने अपने में हुए इस बदलाव का क्रेडिट अपनी अनुशासित दिनचर्या को दिया है.
फिल्मों में काम कर चुके हैं दिलीप जोशी
बता दें कि दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है. ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘खिलाड़ी 420’ और ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ जैसी फिल्मों में वो काम कर चुके हैं.



