कांकेर. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में धर्मांतरण को लेकर तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताज़ा मामला अंतागढ़ ब्लॉक के हवेचूर गांव से सामने आया है, जहां चर्च से लौटकर घर आए धर्मांतरित लोगों को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीट दिया. घटना में कई महिलाएं घायल हुई हैं, जिनमें शांति बाई दर्रो और बिसन्तिन दर्रो की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल महिलाओं को कांकेर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
जानकारी के अनुसार, 10 अगस्त की सुबह 8 धर्मांतरित ग्रामीण परिवार चर्च में प्रार्थना करने के बाद अपने घर लौटकर दैनिक काम में जुटे थे. इसी दौरान गांव के ही कुछ लोगों ने उन्हें ढूंढ-ढूंढकर हमला किया. पीड़ित हितेश कुमार ने आरोप लगाया कि उनकी मां शांति बाई दर्रो के साथ बेरहमी से मारपीट की गई, वहीं बिसन्तिन दर्रो गंभीर रूप से घायल हैं और जागेश्वर उसेंडी के कान का पर्दा फटने की आशंका है.
पीड़ितों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई की मांग की
राष्ट्रीय क्रिश्चन मोर्चा कांकेर इकाई के प्रदेश सचिव साईमन दिग्बल तांडी ने बताया कि हमले में 8 परिवारों के कुल 36 लोग पीड़ित हैं. सभी पीड़ित ताडोकी थाना पहुंचे, लेकिन अब तक मामला दर्ज नहीं हुआ. दहशत में रात गुजारने के बाद 11 अगस्त की सुबह पीड़ित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और कार्रवाई की मांग की.
दो पक्षों में विवाद, जांच जारी : एसपी आईके एलिसेला
पुलिस अधीक्षक आईके एलिसेला ने कहा कि चर्च को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. मामले की जांच जारी है और दोषी पाए जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जाएगी.



