छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी अधिकरण के अध्यक्ष के पद पर नारायण सिंह नियुक्त.

रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने सेवानिवृत्त न्यायिक अधिकारी नारायण सिंह को राज्य सहकारी अधिकरण के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। शासन ने गुरुवार को नियुक्ति आदेश जारी किया है।




नारायणसिंह ने वर्ष 2000 से लेकर 2024 तक छत्तीसगढ़ के कई प्रमुख जिलों जैसे रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कांकेर और कोंडागांव में न्यायिक सेवा दे चुके हैं। अपने 24 वर्षों की सेवा के दौरान उन्होंने ईमानदारी, निष्पक्षता और न्यायप्रियता का परिचय दिया।


सितंबर 2024 में वे न्यायिक सेवा से सेवानिवृत्त हुए श्री सिंह के न्यायिक योग्यता और अनुभव को देखते हुए राज्य सरकार ने उन्हें यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है।


इस नियुक्ति से राज्य के सहकारी संस्थानों से संबंधित विवादों के शीघ्र निपटारे की उम्मीद जताई जा रही है। न्यायिक और सहकारी क्षेत्रों में इसे एक सकारात्मक निर्णय माना जा रहा है।





You May Also Like

error: Content is protected !!