खुशखबरी: छत्तीसगढ़ पत्रकार न्याय कल्याण महासंघ का पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष सलूजा और उनकी टीम ने श्री गणेश किया.

• नवरात्रि के पावन पर्व पर छत्तीसगढ़ पत्रकार न्याय कल्याण महासंघ का हुआ आगाज.


बिलासपुर. राज्य की पत्रकारिता को नया आयाम देने पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष तिलक राज सलूजा की अगुवाई में रविवार को छत्तीसगढ़ पत्रकार न्याय कल्याण महासंघ का गठन किया गया। स्थानीय सर्किट हाउस में श्री सलूजा ने पत्रकारों के हित के लिए नई टीम की नींव रखी और बैठक कर छत्तीसगढ़ पत्रकार न्याय कल्याण महासंघ के उद्देश्य पर चर्चा की.


बैठक में कई गहरी समस्याओं से आए दिन दो चार हो रहे राज्य के पत्रकारों की दशा और दिशा समेत बहुत सारे मुद्दों पर अपने विचार रख बेहतर से बेहतर कार्य करने सुझाव भी मांगा। जिसके बाद सर्व सहमति से तिलक राज सलूजा को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया वही प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी रायपुर के वरिष्ठ पत्रकार शशांक खरे को दी गई है। छत्तीसगढ़ पत्रकार न्याय कल्याण महासंघ की शुरुआती नई टीम के लिए प्रदेश सचिव के गणेश विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष एम मल्लिक और संयुक्त सचिव शिव अवस्थी को बनाया गया।

प्रदेश कार्यकारणी के लिए रमेश शर्मा, हरीश राठौर और वीरेंद्र यादव का नाम सर्व सहमति से पारित किया गया।


ये रहे मौजूद.


छत्तीसगढ़ पत्रकार न्याय कल्याण महासंघ की इस बैठक में प्रेस क्लब सचिव संदीप करिहार, आर जी गोस्वामी, जितेंद्र ठाकुर, शिव तिवारी, रवि एस शुक्ला, अंशुल अवस्थी, अरविंद कुमार मिश्रा उपस्थित थे। श्री सलूजा ने बताया कि सभी निर्णय सर्व सहमति से लिया गया है और जल्द ही प्रदेश कार्यकारणी का विस्तार संभाग, जिला तहसील एवं ब्लाक में किया जाएगा।





You May Also Like

error: Content is protected !!