छत्तीसगढ़ मंत्रालयीन कर्मचारी संघ का चुनाव 17 तारीख को, जानिए पूरी जानकारी

रायपुर. छत्तीसगढ़ मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है. निर्वाचन अधिकारी राजकुमार चंचलानी ने वर्तमान पदाधिकारियों का कार्यकाल पूरा होने पर चुनाव का आदेश जारी कर दिया है. जारी आदेश के मुताबिक छत्तीसगढ़ मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के चुनाव के लिए मतदान 17 सितंबर को सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक होगा और इसी दिन परिणाम की घोषणा की जाएगी.


अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन आज किया गया. कडिका-7 अनुसार 3 सितंबर तक आपत्ति दावा निर्धारित प्रपत्र में प्रस्तुत कर सकते हैं. चार सितंबर को आपत्ति दावों का निराकरण किया जाएगा. चुनाव के लिए 5 से 8 सितंबर तक नामांकन पत्र कय कर सकते हैं. चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि 9 सितंबर रखी गई है. नामांकन पत्र वापसी की तिथि 10 सितंबर है. प्रत्याशियों के नाम की जांच व प्रत्याशियों के नामों का प्रकाशन, चुनाव चिन्ह का आबंटन 11 सितंबर को किया जाएगा. 17 सितंबर को सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक मतदान होगा. इसके बाद इसी दिन सायं 05:30 से मतगणना शुरू होगी और परिणाम की घोषणा की जाएगी.



मतदाताओं को मंत्रालयीन परिचय पत्र साथ में लेकर आना अनिवार्य


वर्ष 2022, 2023 एवं 2024 में जिन मतदाताओं के नाम सदस्यता रसीद कटवाने के बाद भी त्रुटिवश अंकित नहीं है ऐसे सदस्य ही सदस्यता पर्ची एवं परिचय पत्र चुनाव अधिकारी को दिखाकर मतदान के लिए आग्रह कर सकता है. इस पर चुनाव अधिकारी का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा. संघ की नियमावली के अनुसार जारी की गई अंतिम सदस्यता सूची में उल्लेखित सदस्य के अलावा अन्य किसी गैर सदस्य व्यक्ति का आपत्ति दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा. निर्धात तिथि एवं समय में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष स्वयं उपस्थित होकर आपत्ति दावों का निराकरण प्राप्त कर सकेंगे. नामांकन शुल्क की राशि नाम वापसी के अलावा अन्य किसी भी दशा में वापस नहीं लौटाई जाएगी. मतदान करते समय मतदाताओं को अपने मंत्रालयीन परिचय पत्र साथ में लेकर आना अनिवार्य होगा.


जानिए किस पद के लिए कितना लगेगा नामांकन शुल्क

निर्वाचन का तिथिवार कार्यक्रम





You May Also Like

error: Content is protected !!