छत्तीसगढ़ के इस क्षेत्र में आज बारिश होने की संभावना है। अगले तीन दिनों बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी

रायपुर। अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में प्रदेश के मौसम का मिजाज बदलने वाला है. बंगाल की खाड़ी में बने नए सिस्टम (निम्न दाब का क्षेत्र) के बनने का असर छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिनों तक दिख सकता है. दक्षिणी छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, तीन दिनों के बाद अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. हालांकि न्यूनतम तापमान में अगले पांच दिनों तक कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है.


मौसम विभाग ने जानकारी दी कि प्रदेश में सबसे अधिक तापमान दुर्ग में 33.2 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में दर्ज किया गया.

दर्भा में 1 सेमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है. इस बीच बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में तमिलनाडु तट के पास एक निम्न दबाव क्षेत्र सक्रिय है, जो अगले 24 घंटों में उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ते हुए तमिलनाडु, पांडिचेरी और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटों को प्रभावित कर सकता है. सिस्टम के असर से छत्तीसगढ़ में भी हल्की वर्षा की गतिविधियाँ बनी रहेंगी.

रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम?

रायपुर शहर में आज आकाश आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.





You May Also Like

error: Content is protected !!