बिलासपुर वन मंडल के एक बीट गार्ड पर अवैध वसूली के आरोप लगे हैं, साथ ही निजी बोलेरो में लालबत्ती का उपयोग करने का मामला भी सामने आया है

बिलासपुर. बिलासपुर वन मंडल के कोटा के सल्का क्षेत्र में पदस्थ बीट गार्ड पर निजी बोलेरो में लाल बत्ती लगा कर अवैध वसूली का आरोप लगा है. वसूली की शिकायत क्षेत्र के एक किसान ने विभाग के अफसरों से की है, जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है.


कोटा रेंज के सल्का क्षेत्र में मिसाल खान नाम का व्यक्ति फारेस्ट गार्ड के पद पर पदस्थ है. जिस पर आरोप है, कि पिछले कई दिनों से वह एक बोलेरो में लाल बत्ती लगाकर अवैध वसूली कर रहा है.जानकारी के अनुसार दो दिन पहले वह सल्का बीट में नाका चौक के एक धर्मकांटे पर पहुंचा, जहां गांव का एक किसान श्याम बंजारे बबूल की लकड़ियों को लेकर आया था. फारेस्ट गार्ड ने उक्त किसान को कार्रवाई के नाम पर धमकाया और पैसों की मांग करने लगा.



गांव का किसान लालबत्ती को देखकर भयभीत हो गया. इसके बाद फारेस्ट गार्ड ने बबूल की लकड़ी से भरे ट्रैक्टर को धर्मकांटा से फारेस्ट कार्यालय तक लाया, जहां बाद में सेंटिंग के बाद ट्रैक्टर को छोड़ दिया. फारेस्ट गार्ड मिसाल खान के इस तरह के व्यवहार से पीड़ित किसान श्याम बंजारे ने इसकी शिकायत वन विभाग के अधिकारियों से करते हुए बताया कि वह जब धर्मकांटे पर पहुंचा था तो उसी समय लालबत्ती लगी एक बोलेरो वहां पहुंची,


जिसमें छत्तीसगढ़ फारेस्ट लिखा था. बोलेरो से उतरकर एक व्यक्ति उसके पास आया और पूछताछ करने लगा फिर कोरे कागज पर पंचनामा के नाम पर तीन लोगों का अंगूठा लगवा लिया. इसके बाद कोटा रेंज के आफिस ले जाकर उनका मोबाइल, गाड़ी और चाबी ले लिया. बाद में पांच हजार रुपए लेकर छोड़ा गया. इसकी शिकायत के बाद कोटा के एसडीओ और रेंजर ने फारेस्ट गार्ड के खिलाफ जांच शुरु कर दी है.इस मामले में वन विभाग के अफसरों का कहना है, कि फारेस्ट गार्ड के खिलाफ गांव के एक किसान ने विभाग से शिकायत की है. मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी.





You May Also Like

error: Content is protected !!