सीएम रविवार को आडिटोरियम करेंगे जनता के नाम

रायपुर. लोकनिर्माण विभाग ने शानदार आडिटोरियम का निर्माण किया है. इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह करेंगे.


इसमें पन्द्रह सौ दर्शकों के लिए दो कन्वेशन हॉल, सौ से साठ लोगों के लिए एक्जीब्यूशन लॉबी का भव्य निर्माण किया गया है. साथ में दो व्हीआइपी लॉउज के साथ दो सौ पचास लोगों के बैठने लायक बोर्ड रूम बनाया गया है.

You May Also Like