पिथौरा. भाजपा युवा मोर्चा स्वच्छता प्रकल्प के जिला संयोजक लालविजय सिंहदेव ने भाजपा युवा मोर्चा स्वच्छता प्रकल्प के राष्ट्रीय संयोजक सुशांत शुक्ला भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक प्रदेश मंत्री शंकर अग्रवाल स्वच्छता प्रकल्प के प्रदेश संयोजक महेंद्र पंडित युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह गोल्डी मंडल अध्यक्ष प्रीत राम सूर्ये युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष धनेश नायक की सहमति से स्वप्निल तिवारी को जिला सहसंयोजक व किशन साहू को पिथौरा मंडल का संयोजक नियुक्त किया। नवनियुक्त जिला सहसंयोजक स्वप्निल तिवारी ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के संकल्प को पूरा करने के इस कार्य को भाजपा युवा मोर्चा स्वछता प्रकल्प के पदाधिकारियों के माध्यम से स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत का संकल्प लेकर स्वछता का अलख जगाने का कार्य भाजपा स्वच्छता प्रकल्प करेगा.
You May Also Like
What Are The Drawbacks Of Getting married to A Russian Mail Order Star of the wedding?
Ravi Shankar shukla
Comments Off on What Are The Drawbacks Of Getting married to A Russian Mail Order Star of the wedding?
भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव- तीन को कान्यकुब्ज भवन तो भव्य शोभायात्रा चार को और भी होंगे आयोजन, जानिए पूरी तैयारी.
Ravi Shankar shukla
Comments Off on भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव- तीन को कान्यकुब्ज भवन तो भव्य शोभायात्रा चार को और भी होंगे आयोजन, जानिए पूरी तैयारी.