रायपुर. आल इंडिया कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी ने राज्य ने अपने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दिया है।इस सूची में 37 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है वही बिलासपुर, कोटा,तखतपुर और बेलतरा सीट एक बार फिर विवादों में फसी दिख रही है।
शनिवार की देर शाम कांग्रेस ने राज्य में अपने 37 प्रत्याशियो का नाम फाइलन कर सूची जारी कर दिया इस तीसरी सूची में एक बार फिर बिलासपुर समेत कोटा,तखतपुर और बेलतरा सीट को लेकर गहमागहमी मची हुई है उम्मीद जताई जा रही थी कि इस सूची ने जिले की इन चारों सीटो के प्रत्याशियों का नाम तय हो जाएगा मगर कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी चारो सीटों से उम्मीदवारो को लेकर मंथन में लगी है।
ये हो सकते हैं संभावित उम्मीदवार..
बिलासपुर-अशोक अग्रवाल, अटल श्रीवास्तव
कोटा-शैलेश पांडेय,डॉक्टर रेणु जोगी
तखतपुर-रश्मि सिंह,जगजीत सिंह मक्कड़
बेलतरा-विष्णु यादव,अजय सिंह