बिलासपुर.चुनावी समर के पूर्व मतदाताओं को गीत संगीत से लुभाने का ट्रेंड पहले से चले आ रहा है. सोशल मीडिया के बढ़ते क्रेज को देखते हुए इस बार जोगी जनता कांग्रेस ने हिट फिल्म बाहुबली के एक गीत के जरिए स्थानीयता के मुद्दे को हवा दी है.छत्तीसगढ़ के धान के कटोरे को खाली करने नया गीत निकाला है जिसमे बाहुबलि के पाश्र्व संगीत की तर्ज पर जोगी की जय जयकारा का गुणगान किया गया है. एक तरह से जोगी को बाहुबलि बताते हुए सारी समस्या के हल के लिए जरूरी बताया गया है. इस गाने को राग्स स्टुडियो ने हूबहू कॉपी कर छत्तीसगढ़ी शब्द दिए हैं. सत्ता पक्ष की किरकिरी करते हुए जोगी को माटी का दुलारा और उनकी जय जय कार कर जोगी देना साथ हमारा, वाला गाना वाइरल किया जा रहा है.
You May Also Like
किसान नेता बी पी सिंह ने कहा गरीब किसानों के उत्थान का यह बजट, थैंक्स मोदी जी.
Ravi Shankar shukla
Comments Off on किसान नेता बी पी सिंह ने कहा गरीब किसानों के उत्थान का यह बजट, थैंक्स मोदी जी.
दारू वाले डॉक्टर ने शिविर में शराब मिक्स एक्सपायरी दवा बंटवायी..
Ravi Shankar shukla
Comments Off on दारू वाले डॉक्टर ने शिविर में शराब मिक्स एक्सपायरी दवा बंटवायी..