बिलासपुर.प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अटल श्रीवास्तव का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया।गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव अरविंद शुक्ला के नेतृत्व मे मसानगंज स्थित वृद्धाआश्रम मे बुजुर्गों को अटल श्रीवास्तव के हाथों फल वितरण करा उनका कुशलक्षेम जानकर आर्शीवाद लिया गया।अरविंद शुक्ला ने बताया कि इस दौरान बड़े सुखद पल का अनुभव हो रहा था।इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी शहर महामंत्री धर्मेश शर्मा,सतनाम सिंह खनूजा, राकेश सिंह,चंद्रप्रदीप बाजपई,हेमन्त दृगरस्कर, राजा अवस्थी, शंकर कश्यप,बद्री यादव,शैलेंद्र मिश्रा, वैभव शुक्ला, अनुनय सिंह,मनीष सिंह,सागर गुप्ता,अविनाश हुमने,अजय यादव,बापी डे,गोल्डी आनन्द, आदि कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे,,,।।
You May Also Like
विधायक बांधी और पांडेय ने दी ईद की मुबारकबाद,देश-प्रदेश के अमन चैन की कामना..
Ravi Shankar shukla
Comments Off on विधायक बांधी और पांडेय ने दी ईद की मुबारकबाद,देश-प्रदेश के अमन चैन की कामना..