कलेक्टर ने जताई नाराजगी,पीडीएस सिस्टम ठीक करने के दिए निर्देश..

बिलासपुर.कलेक्टर पी दयानंद ने मंथन सभागृह में समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जहां भी पीडीएस वितरण में लापरवाही बरती जा रही है वहां तत्काल सख्त कार्रवाई करें।

उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बरतने वाली एएनएम का मानदेय रोकने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली है कि कई स्कूलों में शिक्षक समय पर नहीं पहुंच रहे हैं।जिला शिक्षा अधिकारी को शिक्षकों के समय पर नहीं आने पर शिक्षकों का वेतन काटने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार गणवेश को सड़क पर फेंकने का संज्ञान लेते हुये जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि मामले की जांच कर तुरंत दोषियों पर कार्रवाई करें। उन्होंने बोदरी नगर पंचायत सीएमओ को चकरभाटा ओव्हर ब्रिज में लगी लाइटों के बंद होने पर अप्रसन्नता व्यक्त किया और तुरंत बंद लाइट को चालू कराने निर्देश दिया।बैठक में सहायक कलेक्टर कुणाल दुदावत, अपर कलेक्टर बी एस उइके, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती फरीहा आलम सिद्दकी, अपर कलेक्टर आलोक पांडे समेत सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

You May Also Like

error: Content is protected !!